Posts

Showing posts from May 18, 2020

गोकशी करने वाले और भैंसे का मांस बेचने वाले गिरफ्तार

Image
 विकासनगर – देहरादून के विकास नगर में दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें पहली घटना में बृजलाल पुत्र सिम्पा निवासीशाहपुर कल्याणपुर विकासनगर के द्वारा गाय चोरी कर गोकशी करने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर  थाना विकासनगर पर धारा 379/428 आईपीसी व 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया चोरों एवं गोकशी करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी  के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। ग्राम कुंजा ग्रांट के बाहर वादी द्वारा गाय का कटा सिर देखकर अपनी गाय की पहचान की गई।   पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि चुराई गई गाय को बिलाल उम्र 22 वर्ष व आशिक उर्फ माठू उम्र 31वर्ष आदि द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर गोकशी की हैं।  मुखबिर की सूचना को तस्दीक कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा माठू व नदीम के घर पर दबिश व छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, उक्त घटना में अन्य अभियुक्त की संलिप्तता के बारे में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।वही दूसरी घटना में पुलिस को मुखबिर खास के द्वारा सूचना दी गई कि कुरेशी मोहल्ला जीवन

स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून – पुलिस की चेकिंग के दौरान भंडारी तिराहा दून यूनिवर्सिटी रोड पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चालक महिला को सन्दिग्धता पर पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। पकडी गयी महिला द्वारा अपना नाम गुलशन खान पत्नी राशिद खान उम्र 37 वर्ष  निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम थाना नेहरू कॉलोनी बताया जबकि एक्टिवा स्कूटी बिना नंबर प्लेट की थी। पकडी गये महिला के कब्जे से  25.4 ग्राम स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता के विरूद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर NDPS ACT के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ मैं अभियुक्ता गुलशन खान द्वारा बताया गया कि उसके पति राशिद खान द्वारा उसे स्मैक विक्रय करने के लिए दी गई थी लॉक डाउन में स्मैक महंगे दामों में बिकने के कारण लालच में आकर स्मैक विक्रय कर रही थी राशिद खान पूर्व में चोरी एवं देह व्यापार के अभियोग में कई बार जेल जा चुका हैं। गुलशन खान का पिछला आपराधिक इतिहास में - मुं0अ0सं0 231/19 धारा 36A/368/506/115 ipc, 77JJ ACT,16/17pocso act दर्ज हैं।