गोकशी करने वाले और भैंसे का मांस बेचने वाले गिरफ्तार
विकासनगर – देहरादून के विकास नगर में दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें पहली घटना में बृजलाल पुत्र सिम्पा निवासीशाहपुर कल्याणपुर विकासनगर के द्वारा गाय चोरी कर गोकशी करने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 379/428 आईपीसी व 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया चोरों एवं गोकशी करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। ग्राम कुंजा ग्रांट के बाहर वादी द्वारा गाय का कटा सिर देखकर अपनी गाय की पहचान की गई। पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि चुराई गई गाय को बिलाल उम्र 22 वर्ष व आशिक उर्फ माठू उम्र 31वर्ष आदि द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर गोकशी की हैं। मुखबिर की सूचना को तस्दीक कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा माठू व नदीम के घर पर दबिश व छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, उक्त घटना में अन्य अभियुक्त की संलिप्तता के बारे में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।वही दूसरी घटना में पुलिस को मुखबिर खास के द्वारा सूचना...