जम्मू और कश्मीर में धारा 370 और 35ए को खत्म करने का वादा-बीजेपी
नई दिल्ली–लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले बीजेपी ने अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया हैं। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जम्मू और कश्मीर में धारा 370 और 35ए को खत्म करने की कोशिश की बात कही हैं। और 60 सालों के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने का एलान किया है। इतना ही नहीं बीजेपी ने वादा किया है कि एक लाख तक के कृषि लोन पर अब पांच सालों तक कोई ब्याज नहीं लगाया जाएगा।बीजेपी घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर पर बीजेपी अपने संकल्प को दोहराती हैं। और जल्द से जल्द इस मामले का समाधान चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संकल्प पत्र को जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र राष्ट्र की समृद्धि का पत्र हैं।राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा,सुशासन हमारा मंत्र, राष्ट्रवाद सर्वप्रथम मुख्य मुद्दा है। कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश।देश के सभी किसानों को पीएम किस...