Posts

Showing posts from November 14, 2017

सहस्त्रधारा रोड ट्रेचिंग ग्राउन्ड में कूड़ा निस्तारण नहीं किया जायेगा

Image
देहरादून-आज आम आदमी पार्टी, देहरादून द्वारा जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया के नेतृत्व में विगत दिनों सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउन्ड में आग लगने की घटना के परिपेक्ष में ट्रेचिंग ग्राउन्ड में कूड़ा निस्तारण बंद करने की निश्चित समय सीमा का लिखित रूप में आश्वासन लेने हेतु नगर निगम मेयर विनोद चमोली व नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की गई. आम आदमी पार्टी द्वारा सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउन्ड में आग लगने की घटना को प्रमुखता से उठाया गया और शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया गया कि वह पर्यावरण से संबंधित इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही करे. जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के बावजूद भी लम्बे समय से नगर निगम व जिम्मेदार अधिकारियों द्रारा पर्यावरण के लिये संवेदनशील इस विषय पर टालमटोल व ढुलमुल रवैया अपनाया जाता रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 16 दिसम्बर 2016 के बाद ट्रेचिंग ग्राउन्ड में कूड़ा नहीं डाला जाना था, लेकिन मेयर व नगर आयुक्त ने क्षेत्रवासियों से आग्रह कर एक फरवरी तक का समय माँगा. फरवरी तक शीशमबाड़ा प्लांट चालू

बाल दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता

Image
देहरादून: राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया जिसमें मॉल ने शहर के स्कूलों के छात्रों को मॉल में आमंत्रित किया और सभी बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गयी | जिसमें बच्चों के साथ में शिक्षक भी शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में भी पूरा योगदान दिया | कार्यक्रम के लिए बच्चों को कई दिनों पहले से ही सूचित किया जा चुका था, जिसके लिए सभी बच्चे काफी पहले से तैयारियों में जुट गये थे | मॉल में पहुँचते ही बच्चों को ड्राइंग शीट और कलर बॉक्स दिए गये | बच्चों ने उन शीट्स पर अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करते हुए पेटिंग्स बनाई, जिसमें शिक्षकों ने पूरा साथ दिया और उनका मनोबल बढाया | इतना ही नहीं बच्चों को इस मौके पर चिल्ड्रेन्स डे का मतलब बताया गया, साथ ही यह भी समझाया की आखिर क्यूँ इस दिन को बच्चों का दिन कहा जाता है और उन्हें पूरी तरह समर्पित किया जाता है | अंत में बच्चों को स्टेशनरी और चॉकलेट बॉक्स भी उपहार स्वरुप दिए गये, जिसे पाकर बच्चे बेहद खुश दिखे | इस बारे में पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल का कहना है कि “बाल दिवस पूरे देश में बड़े उत्साह

पं जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बच्चों ने नेहरू वार्ड में श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
देहरादून- बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें नेहरू वार्ड में श्रद्धांजलि अर्पित की । बच्चों से अति स्नेह होने के कारण ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू ने अपने जन्म दिवस 14 नवम्बर को बच्चों के दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।    

औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शुभारम्भ

Image
चमोली-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  गौचर में आयोजित 07 दिवसीय राज्यस्तरीय 67वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राजकीय इण्टर काॅलेज कर्णप्रयाग का नाम प्रथम विश्व युद्व के प्रथम विक्टोरिया क्राॅस पुरस्कार से सम्मानित वीसी दरबान सिंह के नाम रखने एवं गैरसैंण-धारगेड मोटर मार्ग का नाम स्वतन्त्रा संग्राम सैनानी बच्चन सिंह के नाम रखने की घोषाण भी की। इसके साथ ही उन्होंने गंगा गाय योजना के तहत दो महिला लाभार्थियों को 40-40 हजार रुपये के प्रदान किये। इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत जनपद चमोली एवं रूद्रप्रयाग के 1054 लघु एवं सीमांत कृषकों को दो प्रतिशत ब्याज दर 01 लाख रूपये तक के कृषि ऋण के चेक भी वितरित किये।  मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सीमांत जनपद चमोली व पिथौरागढ में कौशल विकास केन्द्र खोलने का निर्णय लिया जा चुका है। सेना में भर्ती होने के इच्छुक नौजवान युवक एवं युवतियों के लिए गढवाल एवं कुमांऊ मण्डल में दो प्रशिक्षण केन्द्र भी खोले जायेंगे। उन्होंने क

देश व समाज के लिए काम करने से ही शिक्षा की सार्थकताः राज्यपाल

Image
हल्द्वानी- उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्त समारोह में सम्बोधित करते हुए राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल व उच्चशिक्षा राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार डा धनसिह रावत ने तृतीय दीक्षान्त समारोह में छात्रों  उपाधियां प्रदान कीं।  ।राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय अपने आदर्शों के पालन व मानकों की पूर्ति करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति, कार्यपरिषद, विद्यापरिषद के सभी सदस्यों, यहाँ के शिक्षकों सहित समस्त छात्रों को बधाई दी। दीक्षान्त समारोह को छात्रों के लिए गौरवशाली अवसर बताते हुए राज्यपाल ने डिग्री व डिप्लोमा उपाधि पाने वाले तथा अपनी पढ़ाई में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी बधाई दी। खुशी की बात है कि यह विश्वविद्यालय गोद लिए हुए गांवों की शैक्षिक उन्नति के लिए प्रयास करते हुए वहां के लोगों के स्वावलम्बी बनाने में सहायक हो रहा है। विश्वविद्यालय की छात्र संख्या चालीस हजार से भी अधिक हो चुकी है। निरन्तर बढ़ती हुई छात्र संख्या ही इस विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली में सार्थकता सिद्ध करती है। उच्चशिक्षा रा