Posts

Showing posts from March 20, 2020

माचिस के गोदाम में लगी आग

Image
 ऋषिकेश –स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल पर सूचना दी गई कि बस अड्डा रोड ऋषिकेश पर एक दुकान "JAI GLG TRADERS" में भयंकर आग लग गई है।इस सूचना पर पुलिस ने वायरलेस के माध्यम से फायर ब्रिगेड, चौकी प्रभारी बस अड्डा, थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षक व चीता मोबाइल, व थाने से पुलिस फोर्स लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर दुकान के मालिक अविश डुटेजा पुत्र बसंत लाल निवासी बस अड्डा रोड ऋषिकेश उपरोक्त का गोदाम है। जिसमें सभी प्रकार के खाद्य सामग्री, जैसे बिस्कुट नमकीन टॉफी चॉकलेट का होलसेल व माचिस का गोदाम है। जहां शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की 13(तेरह) गाड़ियों के द्वारा आग बुझाई गई।पुलिस एवं स्थानीय लोगों के द्वारा गोदाम से तत्काल माल बाहर निकाला गया। घटनास्थल की ओर आने जाने वाले दोनों तरफ के यातायात को डायवर्ट किया गया।

द सवेरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स’ संग्रहालय सिंहथली में

Image
ऋषिकेश –मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द , डाॅ. के. एस. पंवार  औद्योगिक सलाहकार उत्तराखण्ड सरकार, राजीव सवारा, छोटे भाई राहुल सवारा, संग्रहालय की निदेशक श्रुति इंजाक, सुमित अदलखा प्रमुख सलाहकार(प्रिंसिपल एडवाइजर म्यूजियम डेवलपमेंट इनीएशेटिव), प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अनिल गोयल, उधोगपति नितिन पुंडीर एवं कई अधिकारियों ने किया संग्रहालय का उद्घाटन सिंहथली शिवपुरी व्यासी, ऐतिहासिक धरोहरों और पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी द सवेरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स’ (एसएफए) ने सिंहथली उत्तराखण्ड को एक और सौगात दी है। संग्रहालय की धरोहर अब नए कलेवर में नजर आएगी। द सवेरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स’ (एसएफए)  आधुनिक संग्रहालय का उद्घाटन मातृ अश्रय एक संकलन संग्रहालय संग्रहकर्ता राजीव सवारा और छोटे भाई राहुल सवारा की माता स्वगीय  मीना सवारा को एक श्रद्धांजलि और सभी नदीयों में पवित्र मोक्षदायनी माँ गंगा को एक सर्मपित किया। द सवेरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स’ (एसएफए) भारतीय कलाकृतियाँ को सुरक्षित करने का कार्य करता है। 18 बीं/19 बीं शताब्दी के संकलन भारतीय व पुर

सवेरा कला संग्रहालय का उद्घाटन

Image
 ऋषिकेश –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिवपुरी व्यासी में  सवेरा कला संग्रहालय का उद्घाटन किया।उत्तराखंड को एक और नया तोहफा मिला, संग्रहालय जीवन की नई सांसों में देखने को मिलेगा संग्रहालय संस्कृति की रक्षा का स्रोत हैं।  कला की सवेरा नींव जो ऐतिहासिक स्मारकों का प्रचार और संरक्षण कर रही हैं।ने पापथली को नया तोहफा दिया हैं।  राजीव सवारा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने इस संग्रहालय को पवित्र माँ गंगा को समर्पित किया।सवेरा कला फाउंडेशन भारतीय कलाकृतियों को संरक्षित करने के लिए काम करता है।

जनता कर्फ़्यू से कोरोना फ़ाईटर्स का सम्मान

Image
देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च को आहूत देश व्यापी जनता कर्फ़्यू व कोरोना फ़ाईटर्स के सम्मान का जो आह्वान किया गया हैं। उसका प्रदेश भाजपा  ने स्वागत करते हुए कहा कि ये क़दम सामाजिक जागरूकता व इस संघर्ष में जुटे कोरोना फ़ाईटर्स के योगदान के प्रति समाज की कृतज्ञता का प्रगटिकरण ही नहीं है अपितु जनता के द्वारा जनता कर्फ़्यू के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। प्रदेश में पार्टी ने जन जागरण कार्य शुरू कर दिया है।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि कोरोना को लेकर आज जो स्थितियाँ हैं उनमें बचाव का सबसे बड़ा रास्ता कोरोना की चेन को तोड़ना है। इससे यह भयावह बीमारी आगे फैलने से रुक सकती है। इसीलिए जहाँ कोरोना संक्रमित लोगों को अलग रखा जाता है वहीं आपस में सम्पर्क में न आने, हाथ न मिलाने, घर से काम करने, भीड़ न होने देने आदि क़दम उठाए जा रहे हैं। इस स्थिति को ‘सोशल डिस्टेनसिंग’ कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘जनता कर्फ़्यू’ सोशल डिस्टेंसिंग का व्यापक रूप है । इस दौरान जब लोग 14 घंटे तक एक दूसरे से दूर रहेंगे तो इस दौरान कोरोना वाइरस की चल रही चेन बीच में बाधित