Posts

Showing posts from December 17, 2018

कोटद्वार,श्रीनगर को ऑल वेदर रोड़ से जोड़ने का आग्रह

Image
नई दिल्ली –मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व जल संसाधन मंत्री नितिन गड़करी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हरबर्टपुर से बड़कोट (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-123) व कोटद्वार से श्रीनगर (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-119) मार्ग को ऑल वेदर रोड़ से जोड़ते हुए चारधाम सड़क परियोजना के अनुरूप करने का आग्रह किया। साथ ही हरिद्वार में वर्ष 2021 में होने वाले कुम्भ मेले को देखते हुए गंगा नदी पर कनखल से नीचे जगजीतपुर के निकट 2.5 किमी (2 किमी 500 मीटर) लम्बाई के 4-लेन सेतु व हरिद्वार में ही 47 किमी लम्बाई की रिंग रोड़ (अनुमानित लागत 1566 करोड़ रूपए) के निर्माण की स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 284 करोड़ 11 लाख रूपए के 25 प्रस्तावों की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी अपेक्षित है।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को बताया कि केंद्रीय जल आयोग की 123 वीं टीएससी में प्रदेश की अनेक बाढ़ सुरक्षा योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें सुसवा नदी के किनारे 98 करोड़ रूपए लागत के बाढ़ स

98 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
उधमसिंहनगर– राज्य में एस0टी0एफ0 द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 के दिशा निर्देशन पर एक अभियुक्त समद अली (उम्र 22) पुत्र फरमूद अली निवासी ग्राम दरऊ, थाना किच्छा उधमसिंहनगर को दरऊ रोड, गुरूकुल स्कूल वाली पुलिया किच्छा क्षेत्रान्तर्गत से एस0टी0एफ0 की कुमांयू युनिट तथा थाना किच्छा की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 98 ग्राम स्मैक मय मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को स्मैक सप्लाई करने हेतु दो नाबालिग मीरगंज बरेली उ0प्र0 से आये थे, जिन्हे कि पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया है। नाबालिगों को स्मैक जैसे मादक पदार्थों को कैरियर के रूप में प्रयोग करने वाले मीरगंज,बरेली निवासी अजमत का नाम प्रकाश में आया है जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना किच्छा,ऊधमसिंहनगर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।