Posts

Showing posts from April 6, 2023

घर में फटा गैस सिलेण्डर लगी आग चार बच्चों की मौत

Image
 त्यूणी –बलवीर सिह चौहान ने थाना त्यूणी को  फोन कर सूचना दी की त्यूनी पुल के पास एक चार मंजिला घर में सिलेण्डर फटने से आग लग गयी है। और घर में कुछ बच्चे अन्दर फंसे है। इस सूचना पर तुरंत फायर सर्विस त्यूनी को सूचना दी गयी।  त्यूनी पुलिस  फोर्स के साथ फायर सर्विस के दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे एंव दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाने का भरकस प्रयास किया गया। मकान चार मंजिला व अधिकतर लकडी का होने के कारण आग ने वीभत्स रूप धारण कर लिया तो आग बुझाते- बुझाते फायर टैंकर खाली हो जाने पर फायर टैंकर को पुनः पानी से भरकर लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, आग लगने की सूचना पर थाना त्यूणी द्वारा मोरी फायर स्टेशन तथा हिमांचल प्रदेश जुब्बल से दमकल वाहनों को मौके पर पहुँचने  थानाध्यक्ष जुब्बल हिमाचल प्रदेश ,थानाध्यक्ष मोरी जनपद उत्तरकाशी ,चौकी आराकोट व एस0डी0आर0एफ0 मोरी को सूचित किया गया, जिस पर थाना मोरी से एक दमकल वाहन व एस0डी0आर0एफ0 टीम व जुब्बल हिमाचल से एक दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे। मकान में आग बुझाते समय दो और सिलेण्डर फटने एंव उक्त मकान अधिक लकड़ी का बना होने के कारण आग ने और वीभत्स रूप धारण

मुख्यमंत्री ने किया हैल्थ एटीएम का लोकापर्ण अब आमजन को ये जांच मिलेगी निशुल्क

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में हैल्थ एटीएम का लोकापर्ण किया। हेल्थ एटीएम प्रदेश की जनता के लिए  निशुल्क रहेगा और जो इन्हें ऑपरेट करना सीख लेंगे वह इन्हें खुद ही ऑपरेट कर अपनी जांच कर सकेंगे इसी के साथ ही यह एटीएम मशीन  चिकित्सालय डिसपेंसरी, विधान सभा डिसपेंसरी तथा टनकपुर  चिकित्सालय में एक-एक हैल्थ एटीएम स्थापित किये गये हैं। इसके साथ ही  पुलिस लाइन, जे0एल0एन0 जिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय नैनीताल, सयुंक्त चिकित्सालय टनकरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसपुर, उप जिला चिकित्सालय, रानीखेत, अल्मोड़ा में एक-एक हैल्थ एटीएम स्थापित किये गये हैं। इन 09 हैल्थ एटीएम के माध्यम से आम जनमानस द्वारा स्वयं अपने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए जा सकेंगे, इनमें हीमोग्लोबिन, टीएलसी एण्ड डीएलसी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, युरिक ऐसिड, कॉलेस्ट्रॉल, एचबीएसी, ब्लड  ग्रुप , लिपिड प्रोफाइल, ट्राईगिलसाइड, लाइकोप्रोटिन, प्रेगनेन्सी टेस्ट तथा किडनी टेस्ट आदि सहित कुल 72 टेस्ट किए जा सकते हैं। इन हैल्थ एटीएम पर यह जाँच सुविधा निःशुल्क रहेगी। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनमानस