घर में फटा गैस सिलेण्डर लगी आग चार बच्चों की मौत
त्यूणी –बलवीर सिह चौहान ने थाना त्यूणी को फोन कर सूचना दी की त्यूनी पुल के पास एक चार मंजिला घर में सिलेण्डर फटने से आग लग गयी है। और घर में कुछ बच्चे अन्दर फंसे है। इस सूचना पर तुरंत फायर सर्विस त्यूनी को सूचना दी गयी। त्यूनी पुलिस फोर्स के साथ फायर सर्विस के दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे एंव दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाने का भरकस प्रयास किया गया। मकान चार मंजिला व अधिकतर लकडी का होने के कारण आग ने वीभत्स रूप धारण कर लिया तो आग बुझाते- बुझाते फायर टैंकर खाली हो जाने पर फायर टैंकर को पुनः पानी से भरकर लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, आग लगने की सूचना पर थाना त्यूणी द्वारा मोरी फायर स्टेशन तथा हिमांचल प्रदेश जुब्बल से दमकल वाहनों को मौके पर पहुँचने थानाध्यक्ष जुब्बल हिमाचल प्रदेश ,थानाध्यक्ष मोरी जनपद उत्तरकाशी ,चौकी आराकोट व एस0डी0आर0एफ0 मोरी को सूचित किया गया, जिस पर थाना मोरी से एक दमकल वाहन व एस0डी0आर0एफ0 टीम व जुब्बल हिमाचल से एक दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे। मकान में आग बुझाते समय दो और सिलेण्डर फटने एंव उक्त मकान अधिक लकड़ी का बना होने के कारण आ...