Posts

Showing posts from September, 2020

उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर गीत शूट किए

Image
देहरादून – स्वागत फिल्म्स के बैनर तले उत्तराखंड की लोक संस्कृति को लेकर छठ गीत शूट किए गए हैं जो उत्तराखंड की सुंदरवादी गंगा घाटी में गंगोत्री धाम हरसिल भगोड़ी मंदाकिनी पॉइंट उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ चकराता मसूरी तमाम लोकेशन पर शूट किए गए हैं। यह गीत उत्तराखंड के बोली भाषा वेशभूषा पर फिल्माया गया है इसमें अभिनय किया है उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मि अरोड़ा एवं सुप्रसिद्ध कलाकार एवं गायक विजय नेगी ने एवं अन्य गीतों में कलाकार रश्मि अरोड़ा विनोद बिष्ट रुद्रांश एवं रिशु खन्ना बानी चौहान एवं देवेंद्र पवार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है गीत गाय हैं विजय नेगी भगवान सिंह राणा बाबूराम शर्मा अरविंद राणा एवं जानकी कोरंगा सीमा चौहान इन सब ने अपने मधुर स्वरों से इन गीतों को सजाया है बहुत जल्दी यह सब गीत आप लोगों के बीच में यूट्यूब के माध्यम से देखने को मिलेंगे गीतों के नाम नंबर 1 सेल को त्यौहार नंबर 2  जीतू बगड़वाल मेरी माया लगी  डंडे की जा तेरा एवं ओसिया उमर आदि सात गीत फिल्माए गए हैं बहुत जल्दी एक संगीत आप लोगों के बीच में होंगे इसमें एसोसिएट डायरेक्टर की भूमिका विजय नेगी ने निभाई कोरियोग्

नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक कृत्य बलात्संग

Image
 देहरादून–  महिमा ने चौकी बिंदाल पर आकर एक लिखित शिकायत की कि उसके नाबालिग पुत्र 8 वर्ष के साथ सावन कुमार पुत्र सुरेश निवासी 101 सैय्यद मोहल्ला किशन नगर देहरादून द्वारा अप्राकृतिक कृत्य बलात्संग किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा तफ्तीसी मु0अ0स0 156/20 व 377 ipc व 5/6 पोक्सो अधिनियम कायम किया गया व अभियुक्त की तलाश करते हुए अभि0 सावन कुमार पुत्र सुरेश निवासी 101 सैयद मौ. किशन नगर उम्र 24 वर्ष को रात्रि गोविंदगढ़ पिछला गेट यमुना कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त नशे का आदी है व थाना कैंट का हिस्ट्रीशीटर है।

प्रधानमंत्री का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन फिर भी महफूज नहीं बेटियां

Image
 हल्द्वानी–उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई अमानवीय दुराचार की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आज, आम आदमी पार्टी ने हल्द्वानी में काली पट्टी बांध कर इस घटना पर खेद व्यक्त किया और एसडीम हल्द्वानी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया । इस मौके पर मौजूद रहे आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा, कि हाथरस में हुए अमानवीय अपराध ने एक ओर निर्भया कांड की याद दिला दी जिसे देख कर एक बार फिर लगता है महिला सुरक्षा को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को फिर सोचना चाहिए ताकि बार बार निर्भया और निर्भया कांड जैसे वारदात देश में दुबारा ना हो।  आप अध्यक्ष ने  कहा,अब समय आ गया ,जब हैवानियत को पार कर रहे अपराधियों के खिलाफ सारे राज्यों में, फास्ट ट्रैक कोर्ट अदालतों और महिला सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा दल का गठन जल्द से जल्द करना चाहिए।आप अध्यक्ष ने कहा, यह कोई पहला मामला नहीं जब उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना  हुई हो । पहले भी प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन पूरे केस में जिस तरह पुलिस और सिस्टम की कार्यवाही में लापरवाही दिखी,

बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
 देहरादून– बुजुर्ग द्वारा इंजीनियर्स एंकलेव में फांसी लगा लेने की सूचना सिटी कण्ट्रोल रूम के माध्यम से थाना बसंत विहार पर प्राप्त हुई । सूचना पर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तथा उस व्यक्ति को प्राईवेट वाहन से श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल पहुंचाया गया, जहॉ पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृतक के परिवार मे उसकी पत्नी तथा एक पुत्री हैं। जिनसे पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक मूल रूप से देवबन्द जनपद सहारनपुर उ0प्र0 के निवासी हैं।  138 फेस 2 इंजीनियर्स एन्कलेव देहरादून मे इनका पुराना मकान हैंं। मृतक श्रवण कुमार यादव उम्र 66 वर्ष जूनियर हाईस्कूल के टीचर थे तथा वर्ष 2014 मे कौलागढ, देहरादून स्थित जूनियर हाईस्कूल से रिटायर्ड हुए थे । आज सुबह नाश्ते के बाद घर मे दोपहर के खाने की तैयारी चल रही थी तथा इनकी बेटी का ऑनलाईन पेपर चल रहा था । परिजनों द्वारा इनके कमरे का दरवाजा देखा तो अन्दर से बन्द था, जिसे धक्का देकर खोला गया तो बुजुर्ग अपने कमरे मे पंखे से प्लास्टिक की पट्टी से फांसी पर लटके हुए थे । मौके से कोई सुसाईड नोट नही मिला है । पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही

यूपी का टॉप टेन बदमाशों में शामिल दून में गिरफ्तार

Image
देहरादून – दून पुलिस का  बाहरी जनपदों व प्रांतों से आने वाले वाहनों , व्यक्तियों की चेकिंग का अभियान चलाया जाता है जिससे कि जनपद में घटित होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेे।  पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी सदर  के नेतृत्व में थाना क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा चौकी आशा रोड़ी पर लगातार 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार  की रात में सहारनपुर की तरफ से एक सेंट्रो कार बिना नंबर को चौकी आशारोड़ी पर रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे, जिनसे वाहन के कागजात तलब किए किंतु वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए जब दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम बिलाल व दूसरे ने अपना नाम अब्दुल वहीद बताया दोनों की तलाशी ली गई तो बिलाल की  तलाशी में एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस तथा अब्दुल वहीद की तलाशी में एक अवैध खुखरी बरामद हुई जिनके विरुद्ध थाना क्लेमेंटाउन में  आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त बिलाल एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद सहारनपुर में 24 अभियोग पंजीकृत हैं जिनमें अधिकतर लूट, गैंगस्टर के मुकदमा पंजीकृ

पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती एम्स में भर्ती हुई

Image
 ऋषिकेश– पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया है। बताया गया है कि उन्हें बीते दिन बुखार की शिकायत थी।लिहाजा उन्हें एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है।   इस दौरान उनका कोविड सैंपल भी लिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बताया कि उन्हें बीते दिन बुखार की शिकायत थी, लिहाजा वह स्वास्थ्य जांच के लिए सोमवार सुबह एम्स पहुंची। उन्होंने चिकित्सकों को बताया कि उन्हें बीते रविवार को बुखार की शिकायत थी,लिहाजा उन्होंने पौड़ी में अपना कोविड टेस्ट कराया था जो कि पॉजिटिव रहा। चिकित्सकों के अनुसार एम्स में भर्ती व जांच में उन्हें बुखार की शिकायत नहीं पाई गई। उनके सभी वाइटल( रक्तचाप, हृदयगति, स्वशनगति एवं ऑक्सीजन की मात्रा) सामान्य पाई गई है। चिकित्सकों ने उनका कोविड सैंपल लिया है व सीटी स्कैन व अन्य जांचें की हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का राजभवन कूच

Image
 देहरादून–उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी में कोरोना काल में  कांग्रेस कमेटी के हजारों कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा किसान विरोधी काले कृषि बिल के विरोध में आयोजित कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन कूच किया।कृषि बिल के विरोध प्रदर्शन में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व काबिना मंत्री हरीश दुर्गापाल, शूरवीर सिंह सजवाण, दिनेश अग्रवाल, मंत्री प्रसाद नैथानी, मातबर सिंह कण्डारी, विधायक मनोज रावत, हाजी फुरकान, एससी विभाग अध्यक्ष राजकुमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य, सेवादल अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत,  विजयपाल सिंह सजवाण, गणेश गोदियाल, शैलेंद्र रावत, जोत सिंह गुनसोला, रामयश सिंह, नारायण पाल, उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री संजय पालीवाल, विजय सारस्वत, महेश शर्मा, ताहिर अली, हरिकृष्ण भट्ट, लक्ष्मी राणा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन व सैंकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद।

उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी के लिए भूमि तलाशी जा रही है-सीएम

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री एवं उनके पति हिमालय दासानी ने भेंट की। उन्होंने उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मी हस्तियों का रूझान बढ़ा है। राज्य में युवाओं को फिल्म के क्षेत्र में विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाय तो युवा इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म क्षेत्र के साथ ही आर्गेनिक उत्पादों के क्षेत्र में भी उत्तराखण्ड में काफी सम्भावनाएं हैं। उत्तराखण्ड में ऑर्गनिक नेचर को बढ़ावा देना जरूरी है। ऑर्गनिक उत्पादों की डिमांड बहुत अधिक है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी बनाने के लिए भूमि तलाशी जा रही है। फिल्म सिटी के लिए भूमि अधिक चाहिए एवं इसके लिए स्थान भी एयरपोर्ट से कम दूरी पर तलाशने के प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है। यदि उन्हें यहां पर फिल्म के क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलता है, तो वे इस क्षेत्र में अच्छा भविष्य बना सकते हैं। उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी

तिलवाड़ा में एसडीआरएफ ने नदी से शव निकाला

Image
 रुद्रप्रयाग–तिलवाड़ा में आज रविवार सुबह  क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग के द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि तिलवाड़ा के पास नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा हैं। जिसे बरामद किए जाने के लिए  एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई, टीम द्वारा घटनास्थल से हरीश पुत्र गंजपाल उम्र -19 वर्ष, निवासी ग्राम- चाका, अगस्तमुनि का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। इसके अतिरिक्त कटापत्थर (डाकपत्थर), देहरादून व शिवपुरी ऋषिकेश में भी नदी में डूबे हुए व्यक्तियों की बरामदगी को एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सतपुली के बिलखेत में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल होगा

Image
पौड़ी गढ़वाल–जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया की नवंबर माह में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल का आयोजन किए जाने को सतपुली के समीप बिलखेत में पैराग्लाइडिंग एवं पैरामोटर आदि की ट्रायल, अभ्यास, परीक्षण कार्यक्रम शुरु कर दिए गए है। जिसमें पैराग्लाइडर्स ने बिलखेत के ऊपरी क्षेत्र ढाढूखाल से पैराग्लाइडिंग कर बिलखेत नयार नदी के तटीय स्थान पर लैंडिंग किया। संबंधित विशेषज्ञों द्वारा निरंतर अभ्यास एवं स्थलों की बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों का कहना है कि पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी के लिए यह स्थल उपयुक्त है जिसमें हर तरह के एक्टिविटी किये जा सकेगें। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के दिशा निर्देशन पर जनपद पौड़ी गढ़वाल को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी पौड़ी ने कहा कि साहसिक खेलों को बढ़ावा देने एवं पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पौड़ी जनपद में अपना टेकऑफ एवं लेंडिंग स्थल तैयार कर लिया गया है। कहा कि एडवेंचर इवेंट में देश के कोने-कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स इसमे प्रतिभाग करेंगे। जिससे हिमांचल के बिलिंग और पिथौरागढ़ के पेरा

नीलकंठ ट्रैक पर पर्यटक रास्ता भटके पुलिस ने किया रेस्क्यू

Image
 चमोली – की रात को  सतेंद्र सिंह थानाध्यक्ष श्री बद्रीनाथ को सूचना मिली कि नीकलकंठ ट्रैक पर जाते समय 03 पर्यटक रास्ता भटक गये हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  थाना श्री बद्रीनाथ से पुलिस टीम नीलकंठ की और पर्यटकों की ढूंढ खोज करने हेतु रवाना की गयी।अंधेरा एवं मुश्किल रास्ता होने के बावजूद रेस्क्यू टीम द्वारा विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए तीनों पर्यटक की तलाश की गयी। एंव काफी ढूंढ खोज करने के पश्चात श्री बद्रीनाथ धाम से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर रात्रि लगभग 12 बजे पुलिस टीम द्वारा तीनों पर्यटकों राहुल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, निवासी शाहदरा, उत्तरी पुर्वी  दिल्ली , प्रंशु शर्मा पुत्र पंकज शर्मा, निवासी शाहदरा, उत्तरी पुर्वी  दिल्ली ,श्रीकांत बड़ोला पुत्र जयगोपाल बड़ोला, निवासी देवप्रयाग, हाल निवास श्री बद्रीनाथ को सकुशल बरामद कर रेस्क्यू किया गया, पर्यटकों द्वारा बताया कि वह शुक्रवार सुबह 10 बजे नीलकंठ ट्रेक के लिए निकले थे। और शाम के समय अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गये। तीनों पर्यटकों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।  

रक्षामंत्री आईएमए में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे

Image
 देहरादून–रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितम्बर को आईएमए देहरादून में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। यह शिलान्यास आईएमए में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में अपराह्न 3ः30 बजे किया जायेगा। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री आवास में आईएमए कमाण्डेंट ले. जनरल जे.एस. नेगी ने मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा आईएमए में दो सुरंगों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से 45 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि आईएमए में दो टनल (अन्डरपास) बनेंगे। एक आर-पार जाने के लिए और एक आने के लिए। परेड के दौरान आईएमए में सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार एवं सेना को भी चिंता रहती थी। इसलिए रक्षा मंत्री से दो सुरंगों के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही अपनी सहमति दी। इसके लिए उन्होंने रक्षा मन्त्री का आभार व्यक्त किया। इन सुरंगों के बनने से परेड के दौरान लोगों को आवाजाही की जो दिक्कतें होती थी, उसका भी समाधान होगा। इसके लिए सेना एवं जनता द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी।

दस ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

Image
 देहरादून–थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में गस्त के दौरान चौकी प्रभारी जाखन उ0नि0 योगेश पांडे  के नेतृत्व में बाला सुंदरी मंदिर के पास  कैनाल रोड पुलिया से शुक्रवार की रात में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पहला केतन कुमार सोनी पुत्र अशोक कुमार निवासी 618 पट्टी थाना राजपुर जिसके पास से 5.20 व वासु बत्रा पुत्र स्वर्गीय सुनील कुमार निवासी लेन नंबर 205 मंदाकिनी विहार थाना रायपुर के पास से 5.10 ग्राम स्मैक के साथ  पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजपुर पर धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।   

किसानों के आन्दोलन में शामिल हुई आप

Image
 उधमसिंहनगर–  आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उधम सिंह नगर की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों व मजदूरों के बकाया भुगतान की मांगों व केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों के विरोध में  प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर व अन्य प्रदेश पदधिकारियों के नेतृत्व में सितारगंज में जोरदार प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सितारगंज की पुरानी तहसील परिसर में एकत्र हुए जहां से सैकड़ों कार्यकर्ता कृषि बिलों के विरोध और किसानों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर के सभी मुख्य मार्गों व चौराहों से होकर अनाज मंडी सितारगंज पँहुचे, वहां नारेबाजी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी सितारगंज कार्यालय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष  एसएस कलेर ने सरकार और किसानों के लिए बनाई गई नीतियों को किसान विरोधी बताया और कहाकि किसान धूप में फसल उगा सकता है तो उनके हक की बात भी इसी धूप और खुली सड़क पर होनी चाहिए।अगर यह बिल किसानों पर थोपे गए तो किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा और बड़े कारोबारी किसानों से  मनमाने दाम पर अनाज खरीदेंगे और जमाखोरी करेंगे, जिससे किसानों के दिन बद से बदतर होते चले

चलती कार में लगी आग बची चालक की जान

Image
  त्यूणी–देहरादून के थाना त्यूनी पर समय करीब 11बजे के आस पास सूचना प्राप्त हुई कि त्यूनी बाजार मे एक वाहन मे आग लग गयी है। इस सूचना पर महिला एस आई सुनिता चौहान मय फायर सर्विस   के साथ मौके के लिए रवाना हई और घटना स्थल में वाहन संख्या UK07w-5380 मारूती 800 पर आग लगी थी।जिसे  फायर सर्विस  और स्थानीय व्यक्तियों की मदद से आग को बुझाया गया।

आपकी सोशल मीडिया की हर एक्टिविटी पर साइबर अपराधियों की नजर

Image
चमोली–वर्चुअल पुलिस स्टेशन  चमोली ने बताया की आजकल  फेसबुक पर कपल चैलेंज व एकल और कई प्रकार के चैलेंज चल रहे हैं। जैसे #CoupleChallenge सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर ट्रेंड कर रहा हैं। जिसमे कपल्स के साथ में फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर #CoupleChallenge हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। कृपया इस प्रकार की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पूर्व अपने सोशल मीडिया एकाउंट की Privacy अवश्य चेक कर लें, आप अपनी परिवार की फोटो अपलोड करते समय (Only Friend) केवल मित्र की Privacy रखें, सोशल मीडिया पर इस प्रकार की निजी फोटो कभी भी Public में पोस्ट ना करें, सोशल मीडिया एकाउंट को हमेशा Private रखें।वर्तमान समय पर आपकी हर सोशल मीडिया एक्टिविटी पर साइबर अपराधियों की नजर रहती है एवं आपकी इस प्रकार की फ़ोटो का दुरुपयोग भी हो सकता है, आपकी एक लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है अतः आप सभी से निवेदन है कि फ़ोटो अपलोड करने से पूर्व सोशल मीडिया एकाउंट की प्राइवेसी अवश्य चेक करें।

संवाद डेस्क पर संपर्क कर अपने मरीज का हालचाल जाने

Image
ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  ने अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव व कोविड आशंकित मरीजों व उनके तीमारदारों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए संचालित संवाद हेल्प डेस्क का लोगों को लाभ मिलने लगा है। भर्ती मरीजों के रिश्तेदार, शुभचिंतक संवाद हेल्प डेस्क के जारी टेलीफोन नंबरों पर दूरभाष व वाट्सएप संदेश भेजकर अपने सुधीजनों की कुशलक्षेम जान रहे हैं।एम्स ऋषिकेश में संवाद हेल्प डेस्क की शुरुआत 10 सितंबर से की गई थी। जिसका उद्देश्य एम्स अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव व कोविड आशंकित मरीजों तथा उनके अटेंडेंट, परिजनों के बीच संवाद स्थापित करना था,जिससे मरीज के स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी उनके करीबी लोगों तक पहुंच सके।    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के तहत अस्पताल में भर्ती कोविड पेशेंट्स से उनके तीमारदारों, अटेंडेंट्स व अन्य परिजनों को मिलने की अनुमति नहीं है। लिहाजा अस्पताल में भर्ती अपने मरीज के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए मरीज के रिश्तेदारों, करीबी लोगों को कई तरह की व्यवहारिक दिक्कतें पेश आ रही थी। लिहाजा इस बाबत एम्स निदेशक

भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची उमा भारती

Image
बदरीनाथ– पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान शोसियल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि कल पूर्व केंद्रीय मंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। इसके बाद वह सड़क मार्ग से आज दिन में 11.30 बजे श्री बदरीनाथ धाम पहुंची।मंदिर परिसर में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की उपस्थिति में  उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्यकार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह , प्रभारी,प्रभारी अधिकारी  विपिन तिवारी, धर्माधिकारी  भुवनचंद्र उनियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल,नारायण नंबूदरी  ने उनका स्वागत किया।

कृषि बिल और बेरोजगारी पर आप कार्यकर्ताओं ने तीन तरफ से विधानसभा का घेराव किया

Image
देहरादून–  उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र के दौरान आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तीन अलग अलग गेट से विधानसभा कूच कर विधानसभा घेराव करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इनको बैरियर पर ही रोक दिया जिस कारण इनके बीच जमकर नौंक झौंक भी हुई। और इस दौरान आप अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। कृषि विधेयक और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नई रणनीति के तहत, प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में, अलग अलग तीन रास्तों जहां पर बैरियर लगा था। वहां से अंदर जाने की कोशिश की इस दौरान पुलिस से उनकी नोक झोंक हुई। पहला मोर्चा  डिफेंस कॉलोनी गेट से आप के अध्यक्ष एस एस कलेर,हेमा भंडारी,हिमांशु पुंडीर मोर्चा संभाले थे जिनकी पुलिस से काफी देर तक नौंक झौंक  होने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया और सुद्धोवाला जेल लेे गए जहां उन पर मुकदमा दर्ज कर रिहा कर दिया।इस दौरान पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शन कर रहेर्यकर्ताओं को पीछे धकेल जिसमें आप महिला कार्यकर्ता बेहोश हो गई और प्रदेश अध्यक्ष के गले पर डंडा लगा।प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने पिक्सदून से मुखातिब होते हुए कहा क

किसान विरोधी बीजेपी सरकार -प्रीतम

Image
देहरादून–मोदी सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी काले कानून को वापिस लेने की मांग का समर्थन करते हुए आज ट्रैक्टर से विधानसभा जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय सचिव व विधायक मंगलौर काज़ी निज़ामुद्दीन, विधायक जसपुर  आदेश सिंह चौहान व विधायक केदारनाथ मनोज रावत को पुलिस प्रशासन द्वारा  दूरदर्शन के सामने बने बैरियर पर पुलिस ने बिना किसी कारण के ही रोक लिया और एक घंटा 5 मिनट तक रोके रखा उसके बाद चारों विधायक वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और मांग की कि हमें किस कारण से विधानसभा में जाने से रोका जा रहा है क्या विधायक मर्सिडीज गाड़ी से ही विधानसभा में जा सकता हैं। मैं किसान हूं इसलिए ट्रैक्टर से विधानसभा जा रहा हूं इस बात का पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उन्हें विधानसभा जाने के लिए रास्ता खुला तब जाकर चारों विधायक ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा के लिए निकले और विधानसभा में पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह सहित सभी विधायक सरकार के तानाशाही आचरण तथा मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी के साथ वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गये। पुलिस प्रशासन द्

उक्रांद दो अक्टूबर को राज्य शहीदों को गैरसैंण में देगा श्रद्धांजलि

Image
देहरादून–  उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने  कहां की गैरसैंण उत्तराखंड राज्य आंदोलन का केंद्र बिंदु रहा है। 42 शहादतें राज्य के साथ गैरसैंण को राज्य की राजधानी लिये भी हुई। उन 42 शहादतों को नमन व श्रद्धांजलि 2 अक्टूबर को उक्रांद गैरसैंण में देगा। जिसमें समस्त जनपदों से दल के वरिष्ठ व कार्यकर्ता गैरसैंण पहुँचेंगे। गैरसैंण कार्यक्रम के पश्चात दल के सभी वरिष्ठ नेता राज्य भ्रमण कार्यक्रम में जायेंगे। पिक्सदून को जानकारी  देते हुये दिवाकर भट्ट ने कहा कि वर्तमान मेंं हम  संगठन को और मजबूती के लिये भंग केंद्रीय कार्यकारिणी को पुनः बहाल की जाती है। जिसमें सभी पदाधिकारी अपने पद के अनुरूप कार्य करते हुई सक्रिययता को बढ़ाएंगे। वर्तमान में केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय को केंद्रीय कार्यालय का प्रभारी नियुक्त  किया है।प्रेस वार्ता में त्रिवेंद्र सिंह पँवार,  पुष्पेश त्रिपाठी, ए पी जुयाल,लताफत हुसैन,जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत,सुनील ध्यानी,रेखा मिंया,राजेश्वरी रावत,महेंद्र रवार,दीपक गौनियाल,प्रताप कुँवर,उत्तम रावत,अशोक नेगी,किरण रावत,मिनांक्षी,सीमा रावत आदि थे।

विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू

Image
देहरादून –   उत्तराखण्ड का विधानसभा सत्र 23 सितम्बर  को होना निश्चित हुआ है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाना आवश्यक है।  विधानसभा सत्र के दौरान जनपद में विभिन्न संगठनों तथा समुदायों द्वारा प्रदर्शन, धरना, अनशन एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों के कारण शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की सम्भावना के चलते जनपद में विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में शान्ति व्यवस्था कायम रखने को दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 144 तत्काल प्रभाव से  लागू करने के आदेश पारित किये गये है। इन क्षेत्रान्तर्गत कोई भी व्यक्ति अग्नेयास्त्र, लाठी, हाकी स्टिक, तलवार अथवा तेजधार वाला अस्त्र-शस्त्र एव बम पटाका इत्यादि बारूद वाले अस्त्र, जिसका प्रयोग हिंसा के लिए किया जाता है को साथ लेकर नही चलेगा साथ इस परिधि में ईंट, रोड़ा पत्थर आदि एकत्रित नही करेगा।इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की नारेबाजी एवं लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी भवनों में नारे इत्यादि लिखना, साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले उत्तेजक भाषण करना, किसी भी प्रकार के भ्रामक साहित्य का प्रचार-प्रसार इत्यादि

स्मैक के साथ एक पुलिस की गिरफ्त मैं

Image
चमोली –पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही करने को दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग  विमल प्रसाद के नेतृत्व में कल सोमवार की रात्रि को एस.ओ.जी. एवं कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस की सयुंक्त टीम की चेकिंग के दौरान  एक अभियुक्त देवेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय चन्दन सिंह, निवासी झिरकोटी शांति सदन, गौचर, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली को 4.31 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग ₹25,000) को अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर NDPS एक्ट में मु0अ0 संख्या:- 28/20, धारा 8/21 NDPS Act. के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त द्वारा प्रयोग में लाये गये वाहन संख्या UK 11 9123( स्विफ्ट) को भी पुलिस द्वारा सीज किया गया।

छात्र-छात्राओं को वर्चुअल पढाई के लिए स्मार्ट फोन दिये

Image
  चमोली – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को श्री बद्रीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बद्रीनारायण की पूजा अर्चना करते हुए राज्य एवं देश की खुशहाली की कामना की। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल मौर्य बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान श्री बद्रीनाथ की स्तुति की। इस दौरान उनके पति प्रदीप कुमार मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहे। पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल ने अपने पति के साथ ब्रहमकपाल पहुंचकर अपने पित्रो का पिंडदान किया।  मंदिर से लौटते समय राज्यपाल ने साकेत तिराहे पर स्थित दुकानों से पारम्परिक पूजा सामग्री की खरीदारी की। इसके बाद बद्रीनाथ बस स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम मे जनपद चमोली के कक्षा 9 से 12 तक के आर्थिक तौर पर कमजोर एवं मेधावी 70 छात्र-छात्राओं को वर्चुअल पढाई के लिए जिओ4जी स्मार्ट फोन वितरित किए। राज्यपाल  मौर्य ने कहा कि देश दुनिया को जल्द कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने के लिए मैने भगवान बद्रीनाथ से प्रार्थना की है। साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु की कामना भी की है। उन्होंने कहा कि इस कोविड संकट के दौर मे गरीब एवं मेधावी बच्चों को ऑनलाइन पढाई करने मे परेशानी न

नाबालिग से बलात्कार व गर्भपात कराने वाला आरोप गिरफ्तार

Image
देहरादून – पटेल नगर थाने में चार दिन पहले वादिनी प्रियंका रानी संरक्षिका प्रभु श्रीराम ट्रस्ट द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 321/20 धारा 376/506 आईपीसी वा 5/6 पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक अनीता बिष्ट द्वारा की गई दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त कादिल वर्ष 2019 से पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था। जिस पर वर्ष 2019 में पीड़िता गर्भ से होने के कारण महिला अभियुक्ता तूलिका बरकोटी द्वारा उसे गर्भपात की दवाई खिलाई गई, जिससे पीड़िता का गर्भपात हो गया था।  अभियोग में धारा 313/323/ 120 बी व 16/17 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। आज सोमवार 21 सितम्बर को अभियुक्त  कादिल उम्र 19 वर्ष पुत्र उमर हसन निवासी मनु गंज 83b थाना कोतवाली नगर  व अभियुक्त तूलिका बुडकोटी  उम्र 26 वर्ष पुत्री मनोज कुमार बुडकोटी निवासी दून विहार जखन निकट अंजली डेरी थाना राजपुर को ISBT के पास से गिरफ्तार किया गया हैं।    

सेब से भरा पिकअप वाहन खाई में गिरा दो घायल

Image
विकासनगर–पुरोला से सेब से भरा पिकअप वाहन सेब लेकर नीचे शहर की मंडी में सेब बेचने के लिए निकला था कि हथियारी से 2 km आगे जुडो की ओर सड़क से नीचे गिरी गया हैं।सोमवार को थाना विकासनगर को सूचना मिली सेब से भरा पिकअप वाहन हथियारी से 2 km आगे जुडो की ओर सड़क से 100 नीचे गिर गया है। इस सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में एक टीम तत्काल मौके पर रेस्क्यू के लिए रवाना की गई,  पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जुडो पिकअप नंबर UK 07CB4286 में घायल चालक दीपक राणा पुत्र विजेंदर निवासी रामगढ़ नंबर व परिचालक रूप सिंह पुत्र रतन सिंह उम्र 45 निवासी नेट नेटवार्ड पुरोला को 108 के माध्य्म से उपचार को सीएससी विकासनगर पहुंचाया गया। वाहन नदी में हैं।जिसको निकलने का प्रयास किया जा रहा है।

सभी कोविड सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो

Image
देहरादून – मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि देहरादून में लोगों से शिकायते मिल रही हैं कि कुछ प्राइवेट लेब में टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पाॅजिटव आ रही है, जबकि सरकारी अस्पताल में उसी व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। यह भी शिकायतें आ रही हैं कि देहरादून के प्राइेवेट लेबों से लगभग 50 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ रही है। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जिन लोगों के प्राइवेट लेब में टेस्ट पाॅजिटव आये हैं। उनमें से कुछ लोगों की सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग की जाय। यदि किसी प्राइवेट लैब द्वारा गलत रिपोर्ट दी जा रही है, तो उन पर सख्त कारवाई की जाय। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि कोई गर्भवती महिला कोविड पाॅजिटिव आ रही हैं, तो उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ की संख्या को बढ़ाने के लिए नर्सिग काॅलेज के फाइनल ईयर के बच्चों को हाॅयर किया जाय। एनएचएम के मानकों के हिसाब से उन्हें वेतन दिया जाय। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वालों और मास्क का प्रयोग न करने वालों पर लगातार कारवाई की जाय।सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि सभी

सोमवार से राज्य में आने वाले लोगों को बाॅर्डर पर कुछ रियायते दी जायेंगी

Image
 देहरादून–मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सचिवालय में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये की होम आईसोलेशन का नियमानुसार पालन किया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि होम आइसोलेशन किट सभी को शीघ्र मिल जाय।  स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम आइसोलेट किये गये लोगों के घरों पर जाकर उनको सभी जानकारी एवं आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि सोमवार से राज्य में आने वाले लोगों को बाॅर्डर पर कुछ रियायते दी जायेंगी, जिससे आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी। एक माह बाद त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जायेगा, जिससे आवागमन में तेजी से वृद्धि होगी। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सभी जिलाधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। पर्यटक स्थलों पर भी लोगों की संख्या बढ़ेंगी। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाय। जिलाधिकारी पर्याप्त मैन पावर की व्यवस्था कर लें। अस्पतालों आक्सीजन बैड, आईसीयू और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था हो। अगर किसी गम्भीर मरीज को रेफर करना हो तो, इसकी सूचना संबंधित

कल सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे–दून उद्योग व्यापार मंडल

Image
देहरादून–दून उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई एवम् बाजारों में चल रही सभी प्रकार की संशय पर पूर्ण विराम लग गया।जिस प्रकार से देहरादून में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है और रोज 400 - 650 केस आ रहे हैं।  एवं कई इलाकों को एवं बाजार को सील कर दिया गया है और वहां का व्यापारी एवं नागरिक बहुत खौफ में हैं ऐसी कोई दुर्घटना मुख्य बाजारों में ना हो इस लिए कल दिन शनिवार को सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।साथ ही नगर निगम के व्यापक सनितिजेशन अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।दून उद्योग व्यापार मंडल के संग्रक्ष्क  अनिल गोयल ने बताया कि यह बंद पूरी तरह से व्यापारी की सुरक्षा, ग्राहक की सुरक्षा एवम् व्यापारियों के परिवार की सुरक्षा के लिए है। प्रेस वार्ता में उन्होंने बाजारों में चल रही सभी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए यह कहा कि दून उद्योग व्यापार मंडल की सभी संबद्ध इकाइयां इस दो दिन के सैनिटाईजेशन अभियान में प्रशासन एवम नगर निगम का पूर्ण सहयोग करेंगी।दून उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान  पर सम्बद्ध सभी ईकाईयों के प्रत

पुस्ता डालकर बरसाती नदी की जमीन पर कब्जा

Image
 देहरादून– देहरादून के सोडा सिरौली को जोड़ने वाली पुलिया के एक किनारे पर रायपुर विधानसभा खत्म होती हैं। तो दूसरे किनारे पर डोईवाला विधानसभा शुरू होती हैं। यही पुलिया ग्राम सभा और लोकसभा व विधानसभा को भी बांटता हैं। यह गधेरे ऊपर सिरौली गांव से निकलता है जो कि मात्र एक घर ही है वहां पर और नीचे सोडा सिरौली पूरा एक कस्बा बसा हुआ हैं। इसी गधेरा आगे चलकर सॉन्ग नदी से जा मिलता हैं।  इस गधेरेे पर पूरी बरसात में अतिक्रमण करके वहां पर पीठ बनाई जा रही हैं। जो कि  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  रावत की विधानसभा क्षेत्र डोईवाला का हिस्सा हैं। और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र  का आखिरी हिस्सा हैं। अब सवाल यह है कि 2013 की आपदा की त्रासदी के सात साल बाद फिर से सरकार केदारनाथ क्षेत्र में मरे लोगों की तलाश शुरू कर रही है। और वही सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश यह भी था कि नदी के 200 मीटर तक कोई निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए लेकिन अब इस ग्राम सभा की नदी पर ही अतिक्रमण करके उसके बहाव को रोकने का कार्य किया जा रहा है तो इसकी जिम्मेदारी भी किसी की बनती है। शासन-प्रशासन की नज़र को यह दिख नही रहा हैं। कि जब यह गधेरा अभी बारिशो

निर्मम हत्या में फऱार चल रहा हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में

Image
 देहरादून–  डिंपल शर्मा पुत्री स्वर्गीय सुशील शर्मा निवासी विंग नंबर 7 प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर आकर सूचना देते हुए एक लिखित तहरीर दी कि उनके पति (तलाकशुदा) पवन शर्मा के द्वारा उनके भाई सुनील शर्मा उर्फ सोनू की बातचीत करने के बहाने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0असं0- 207/2019 धारा 302 भादवी बनाम पवन शर्मा पंजीकृत किया गया एवं विवेचना प्रारंभ करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू की गई अभियुक्त की तलाश के लिए उच्च अधिकारी के निर्देशन में कई बार थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस टीमों को विभिन्न संभावित स्थानों पर गिरफ्तारी को रवाना किया गया किंतु अभियुक्त इतना शातिर था कि अपनी गिरफ्तारी को बचाते हुए हर साक्ष्य सबूत को मिटाता चला गया, इसी दौरान अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए 24-07-20 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वांछित चल रहे अभियुक्त पवन शर्मा पर 2500/- रुपए घोषित किया गया,गाजियाबाद सं0207/ 2019 धारा 302 भादवी थाना प्रेमनगर देहरादून मु0अ0 सं0 494/ 1981 धारा 325 भादवी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद, मु0अ0 सं0 679/ 1995 धारा 3/4 गुंडा अधि

कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने पर NSUI व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज

Image
 देहरादून–पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन प्रत्येक दशा में कराए जाने के निर्देश जारी किए गए है। जिसके अनुपालन में आज गुरुवार को कांग्रेस भवन पर NSUI के पदाधिकारियों के द्वारा बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बिना अनुमति के तथा सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करते हुए बिना मास्क धारण किये और जमाव कर प्रदर्शन करने पर एन एस यू आई  के पदाधिकारियों के विरुद्ध कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 145/188/269/270 आईपीसी  व धारा 51 क आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत  मोहन भंडारी, आयुष गुप्ता, अभिषेक डोबरियाल,सौरभ ममगई,अजय रावत,हिमांशु रावत, आदित्य थपलियाल, वाशु शर्मा, शुभम नौटियाल,अंकित बिष्ट, सागर मनिहाारी शामिल है। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करते हुए बिना मास्क धारण किये जमाव कर प्रदर्शन करने पर उत्तराखंड युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के विरुद्ध कोविड-19 के न

पर्यटकों के लिए धार्मिक एवं रमणीक स्थल हैं ताराकुण्ड मंदिर

Image
पौड़ी गढ़वाल– विकास खण्ड थलीसैण के सांसद आदर्श ग्राम सभा सिरतोेली में जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने ग्रामसभा सिरतोली का भ्रमण कर, लोगों को सरकार द्वारा संचालित रोजगार योजना की जानकारी दी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ताराकुण्ड मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। गांव में पर्यटन को बढावा देने को डीटीडीओ नेगी ने गांव में बने परंपरागत भवनों का निरीक्षण करते हुए भवन स्वामियों से होमस्टे पंजिकरण, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के अन्तर्गत परंपरागत भवनों का जीर्णोद्वार करने तथा वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने ग्रामीणों को अपनी पारंपरिक कार्य के साथ अपनी घरों के खाली पडे़ कमरों में होमस्टे संचालन करने को कहा। जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक को सुगम सुविधा उपलब्ध होने पर स्वरोजगार को बढावा मिल सकेगा। इसके उपरान्त डीटीडीओ नेगी ने क्षेत्र में पर्यटकों को विचरण की संभावनाऐं तलाशते हुए ग्रामीणों से पर्यटक, धार्मिक एवं रमणीक स्थल आदि के बारे में जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने गांव के ठीक ऊपर प्राचीन ताराकुण्ड, शिव मंदिर, रमणीक

नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने थाली मंजीरा बजाकर प्रदर्शन

Image
 देहरादून– प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संदीप चमोली के नेतृत्व मे युवा कांगेस के कार्यकर्ताओ द्वारा नरेन्दर मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया गया एवं मोदी सरकार के खिलाफ थाली मंजीरा बजाकर प्रदर्शन  किया गया एवं इस मौके पर संदीप चमोली द्वारा कहा गया की युवा कांग्रेस युवाओं के रोजगार के लिये हर हद तक जाने को तैयार हैं। जब तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल द्वारा कहा गया की प्रदेश की डबल इंजन का टायर पंचर हो गया है और बेरोजगार  युवा अब इस इंजन के ड्राइवर त्रिवेंद्र रावत को गद्दी से हटाने को तैयार बैठे है. प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार द्वारा कहा गया की प्रदेश की इस निक्कमी सरकार को 2022 मे युवा उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे उपयुक्त कार्यक्रम मे प्रदेश सचिव नवनीत प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार प्रदेश सचिव कमल कांत प्रदेश सयोजक  विक्रम पंवार प्रदेश सयोंजक राहुल प्रताप  अलोक नेगी हरेन्दर बेदी शिवम कुमार जिला प्रवक्ता अविनाश मनी सूरज पंवार  जिला प्रवक्ता अमनदीप बत्रा सचिन त्रिवेदी समीर सागर सूरज गुसा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया

Image
 देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा महानगर कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर देश में कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान, प्लाज्मा डोनेट एवं अस्पतालों में फल वितरण के कार्य किये जा रहे हैं। सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक कर्मयोगी जिन्होंने अपने जीवन का एक-एक क्षण देश को समर्पित किया है। उनके जन्म दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जन सहयोग कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड-19 के दौरान कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी लोगों का सहयोग किया है। कोविड से बचाव का सबसे अच्छा तरीका फिजिकल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग है। राज्य

ये सेटिंग करने से अनजान WhatsApp Group में ऐड होने से बचा सकते है

Image
देहरादून–यदि कोई भी अनजान व्यक्ति बिना आपकी आज्ञा के आपको किसी भी अनजान WhatsApp Group में ऐड करता है जिससे आप परेशान हैं तो निम्न Setting  करने से आप खुद को अनजान व्यक्तियों द्वारा किसी भी अनजान WhatsApp Group में ऐड करने से बचा सकते हैं। कृपया निम्न STEP फॉलो करें Step-1-सबसे पहले Whatsapp ओपन करें। इसके बाद आप Settings में जाएं।Step-2:-Setting में जाने के बाद अब Account पर क्लिक करें। आपको Privacy का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करके Groups पर जाएं।Step-3:-Groups पर क्लिक करने के बाद, Everyone से हटा कर My contacts या Nobody पर क्लिक करें।इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आपको किसी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने से बचा सकते हैं।

कोविड-19 संकटकाल में सभी लोग अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले लोगों व कमजोर वर्ग की सहायता करें

Image
देहरादून–  जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक करने व मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का संदेश देने के उद्देश्य से बुधवार को उत्तराखण्ड की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने स्वयं देहरादून के विभिन्न स्थानों पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये। राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने देहरादून में सिल्वर सिटी माॅल चौक, सर्वे चौक तथा घण्टाघर पर निर्धन वर्ग के लोगों को मास्क, हाथ धोने के साबुन तथा सेनेटाइजर वितरित किये। यह मास्क वितरण शिविर उत्तराखण्ड रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित किये गये थे। उन्होंने लोगों से उनकी दैनिक कठिनाइयों, आजीविका, रोजगार की स्थिति व निजी समस्याओं के बारे में भी पूछा। राज्यपालने मास्क व सेनेटाइजर वितरित करते हुये प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की।  मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान राज्यपाल  मौर्य ने कहा कि लोगों में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन के प्रति जागरूकता होनी बहुत जरूरी है। कोविड-19 के विरूद्ध अभियान में जनमानस को सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया कि कोविड-19 के सम्बन्ध मे

अमेरिका से मिली एम्स को ब्लड कैंसर पर अनुसंधान के लिए अनुदान

Image
ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स को अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमेटोलॉजी से ब्लड कैंसर पर अनुसंधान के लिए अनुदान मिला है, जिस पर संस्थान के हेमेटोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक रिसर्च का कार्य जल्द शुरू करेंगे। एम्स ऋषिकेश भारत देश की ऐसी पहली संस्था है जिसे यह अनुदान ग्रांट मिली हैं।रक्त कैंसर पर अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली अमेरिकन सोसायटी की ओर से अब तक देश के किसी भी मेडिकल संस्थान को यह ग्रांट नहीं दी है।गौरतलब है कि भारत में दुनिया के मुकाबले रक्त कैंसर के रोगियों की मृत्यु दर अधिक है। जिसका सबसे मुख्य वजह कैंसर के शरीर में दोबारा लौटना भी हैं। नथ ही जानकार इसकी एक वजह देश में रक्त कैंसर के प्रति लोगों में जनजागरुकता का अभाव को भी मानते हैं। ऐसे कई कारण हैं जिनके बारे में वैज्ञानिक मानते हैं कि किसी व्यक्ति के पहली बार कैंसर ग्रसित होने पर उसे खत्म करने के लिए जो दवा अथवा कीमोथेरेपी दी जाती है, वह उसी व्यक्ति में कैंसर के दोबारा लौटने की स्थिति में अपेक्षाकृत प्रतिरोधक नहीं होती, जिससे व्यक्ति की मृत्यु की संभावनाएं बढ़ जाती है।उनका मानना है कि कैंसर के दूसरी बार व्यक्ति म

दुकान में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

Image
देहरादून –  अंकुर उपाध्याय पुत्र वेद प्रकाश निवासी राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर सूचना अंकित कराई की मसूरी रोड , मालसी पर उनकी एक बीड़ी सिगरेट की दुकान है जिस पर रात्रि समय करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर कर अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब  प्रातः 7:00 बजे दुकान पर आए तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी दुकान का ताला काटकर दुकान में रखे तंबाकू के पैकेट, बीड़ी सिगरेट एवं गल्ले में रखी ₹ 3000 की रेजगारी आदि सामान चोरी कर लिया है। सूचना पर तत्काल थाना राजपुर पर  धारा 457,380 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर घटनास्थल के आसपास घूमते एवं रेकी करते हुए देखा गया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को मोटरसाइकिल सहित ओल्ड मसूरी रोड निकट निर्माणाधीन हयात होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों दानिश पुत्र तैयब निवासी नन्नावाला थाना आबकारी रोड जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष,आसिफ पुत्र फजल अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष,आहतेशाम पुत्र नफीस निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष,

महिला की शिकायत पर पति के दुबई जाने की टिकट रद्द करायी

Image
देहरादून – एक महिला अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ फरियाद लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने आयी थी। जिनके द्वारा एसएसपी को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2018 में सिरसा हरियाणा निवासी जसविंदर के साथ हुआ था तथा विभाग के बाद से ही उसके पति व अन्य ससुराल जनों द्वारा उसके साथ घरेलू हिंसा कार्य करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है। 09/09/20 को उसके पति व ससुराल वालो द्वारा उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, जिस पर वह अपने मायके देहरादून आ गई। वर्तमान में उसका पति सिरसा हरियाणा में हैं। तथा परिवार को छोडकर विदेश भाग रहा हैं। जिसकी 15-09-20 को नई दिल्ली से दुबई जाने के लिये फ्लाइट है, यदि उसे रोका नहीं गया तो उसका परिवार बर्बाद हो जायेगा। जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को महिला की काउन्सलिंग एवं आवश्यक कार्यवाही को निर्देशित किया था। चूंकि मामला महिला से संबंधित था तथा उस महिला की पारिवारिक समस्या के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा काउन्सलिंग के लिये महिला के पति से सम्पर्क किया गया, जिसका मोबाइल फोन बन्द आया।

प्रदेश से बाहर लोगों को कुछ शर्तों के साथ चार धाम यात्रा की अनुमति

Image
देहरादून–उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए चार धाम यात्रा का 1 जुलाई से शुभारंभ हुआ जबकि 25 जुलाई से कुछ प्रावधानों के साथ चार धाम यात्रा सभी के लिए शुरू हुई।चार धाम तीर्थयात्रा उत्तराखंड से बाहर के तीर्थ यात्री 72 घंटे पूर्व की इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च से प्रमाणित लैब से कोरोना जांच की नैगेटिव रिपोर्ट अथवा क्वारंटीन अवधि का प्रमाण एवं स्वास्थ्य मानको का पालन कर देवस्थानम बोर्ड से ई- पास बनाकर चारधाम यात्रा कर सकेंगे।आज शाम तक उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov. in से 426 लोगों ने चार धामों हेतु ई -पास बुक कराये हैं। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 160  श्री केदारनाथ धाम के लिए 219 श्री गंगोत्री धाम में 23 श्री यमुनोत्री धाम मेें 24  लोगों ने ई पास बुक कराये है।आयुक्त गढ़वाल/उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने यह जानकारी दी है कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा श्री यमुनोत्री धाम एवं गंगोत्री धाम में न्यासियों/ हकूकधारियों के सहयोग को देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों /