कार सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिरी तीन घायल
देहरादून – रायपुर थाने पर सिटी कन्ट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गयी कि मालदेवता में रात के समय लगभग 23:55 बजे एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गयी है। जिसमें 2-3 लोग घायल हैं। सूचना पर थाना रायपुर पुलिस तत्काल रस्सी टॉर्च आदि उपकरणों के घटनास्थल मालदेवता में जोलियों के पास पहुंचे तो एक कार न0 UK07TB-3207 (I10) सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गयी थी । कार में सवार घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित कार के अन्दर से बाहर निकालकर सड़क पर लाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। घायलों मेंअमित खत्री पुत्र श्री महेंद्र खत्री निवासी डांडा लखोण्ड आईटी पार्क रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष।सूरज पुत्र गंभीर निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष।शादाब पुत्र रिजवान निवासी ग्राम थिथोला लंढौरा थाना मंगलौर रुड़की हरिद्वार उम्र 22 वर्ष ।