Posts

Showing posts from July 14, 2022

कार सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिरी तीन घायल

Image
 देहरादून – रायपुर थाने पर सिटी कन्ट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गयी कि मालदेवता में रात के समय लगभग 23:55 बजे एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गयी है। जिसमें 2-3 लोग घायल हैं। सूचना पर थाना रायपुर पुलिस तत्काल  रस्सी टॉर्च आदि उपकरणों के घटनास्थल मालदेवता में जोलियों के पास पहुंचे तो एक कार न0 UK07TB-3207 (I10) सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गयी थी । कार में सवार घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित कार के अन्दर से बाहर निकालकर सड़क पर लाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। घायलों मेंअमित खत्री पुत्र श्री महेंद्र खत्री निवासी डांडा लखोण्ड आईटी पार्क रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष।सूरज पुत्र गंभीर निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष।शादाब पुत्र रिजवान निवासी ग्राम थिथोला लंढौरा थाना मंगलौर रुड़की हरिद्वार उम्र 22 वर्ष ।

शिक्षा विभाग के गजब कारनामा मृतक शिक्षक का तबादला, जीवित शिक्षक रहे तरस

Image
रूद्रप्रयाग –   शिक्षा विभाग के अजब गजब कारनामे 4 साल पहले तबादले को भटकते रहे शिक्षक का तब नहीं हुआ तबादला मौत के बाद अब जाकर तबादला लिस्ट में आया उनका नाम जब हो गई उनकी मृत्यु और पत्नी को मिल गया काम! और जो कार्यरत शिक्षक दुर्गम क्षेत्रों में है उनके नहीं हो रहे है तबादले वो तरस रहे हैं।यह घटना रुद्रप्रयाग जनपद में प्राथमिक शिक्षा विभाग की हैं। मृतक शिक्षक का तबादला किये जाने की खबर पर शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने सख्त रूख अपनाया है। डॉ0 रावत ने इस खबरों का संज्ञान लेते हुये महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को मामले में समिति गठित कर तत्काल जांच के निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने इस प्रकरण को घोर लापरवाही मानते हुये संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश महानिदेशक शिक्षा को दिये हैं।   शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि रूद्रप्रयाग जनपद में वार्षिक स्थानांतरण-2022-23 के तहत एक मृतक शिक्षक के तबादले का प्रकरण समाने आया है। जिसमें प्रथम दृष्टिया विभागीय अधिकारियों की अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही प्रत...