देश 14 अप्रैल को मनाता है अग्नि शमन सेवा दिवस के रूप में
देहरादून – 14 अप्रैल वर्ष 1944 में मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे। उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/ कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें अग्नि शमन सेवा दिवस मनाती हैं। साथ ही उन शहीदों की सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है । मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर आज 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस को मनाया गया, जिसमें सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर , उपनिदेशक ( तकनीकी ) एस०के० राणा , प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देहरादून सुनील दत्त तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रर्दशनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों ...