Posts

Showing posts from April 13, 2022

देश 14 अप्रैल को मनाता है अग्नि शमन सेवा दिवस के रूप में

Image
 देहरादून – 14 अप्रैल वर्ष 1944 में मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे। उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/ कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें अग्नि शमन सेवा दिवस  मनाती हैं। साथ ही उन शहीदों की सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है ।  मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर आज 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस को मनाया गया, जिसमें सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर , उपनिदेशक ( तकनीकी )  एस०के० राणा , प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देहरादून सुनील दत्त तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रर्दशनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों ...

रिस्पना एवं बिंदाल नदियों के दोनों किनारों पर सड़कों के निर्माण की संभावना.....

Image
देहरादून –मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने रिस्पना एवं बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव के समक्ष फीजीबिलिटी स्टडी का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य सचिव ने रिस्पना एवं बिंदाल नदी में एलिवेटेड रोड को 6 लेन बनाए जाने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैयार होने के बाद यह सड़कें देहरादून की सड़कों का कंजेशन काफी हद तक कम करने में कारगर सिद्ध होंगी।मुख्य सचिव ने कहा कि नदियों के दोनों किनारों पर भी वाहन चलाने योग्य सड़कों के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशा जाए, जिससे नदियों के आसपास की बस्तियों को आवागमन की सुविधा मिल सके। ज्ञानतव्त हो कि पूर्व में मुख्य सचिव ने रिस्पना और बिंदाल नदियों में एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए फीजिबिलिटी सर्वे किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में विधानसभा के पास रिस्पना पुल से सहस्त्रधारा और बिंदाल नदी पर हरिद्वार बायपास से मैक्स अस्पताल के पास तक एलिवेटेड सड़क का फीजिबिलिटी सर्वे किया गया।इस अवसर पर प्रमुख सचिव  आर. के. सुधांशु, सचिव  अरविन्द सिंह ह्यांकी सहित अन्य सम्बन्ध...

चीला बैराज से लापता चल रहे बच्चे का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद

Image
 ऋषिकेश- एसडीआरएफ टीम को तीन अप्रैल के दिन थाना लक्ष्मण झूला ने सूचित कराया गया था कि एक युवक द्वारा अपने पुत्र के साथ गंगा नदी में आत्महत्या की गई है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। परन्तु दोनों का कोई सुराग नही मिल पाया था। एस डी आर एफ टीम के द्वारा विगत 11 दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।आज बुधवार को एसडीआरएफ टीम पोस्ट ढालवाला द्वारा पुनः सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान उस बच्चे का नाम राघव पुत्र अर्चित बंसल उम्र 03 वर्ष निवासी भरत विहार ऋषिकेश  के शव को बरामद कर  जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। अर्चित बंसल उम्र 32 वर्ष निवासी भरत विहार ऋषिकेश अभी भी लापता है। जिसकी सर्चिंग एसडीआरएफ टीम द्वारा  की जा रही है।