कलेक्ट्रेट के ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
देहरादून– पुलिस को सूचना मिली की गुरु रोड पर एक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर फांसी लगा दी गई हैं। जिसकी जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम मुकेश कुकरेती पुत्र शिवदयाल कुकरेती निवासी 20 गुरु रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष हैं।मृतक द्वारा अपने घर में पंखे से लटक कर फांसी लगा दी गई थी।मृतक के संबंध में जानकारी करने पर क्या बताया कि मृतक कलेक्ट्रेट में ड्राइवर के पद पर थे।मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक का पंचायत मामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।