Posts

Showing posts from October 13, 2020

कलेक्ट्रेट के ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Image
 देहरादून– पुलिस को सूचना मिली की गुरु रोड पर एक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर फांसी लगा दी गई हैं। जिसकी जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम मुकेश कुकरेती पुत्र शिवदयाल कुकरेती निवासी 20 गुरु रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष हैं।मृतक द्वारा अपने घर में पंखे से लटक कर फांसी लगा दी गई थी।मृतक के संबंध में जानकारी करने पर क्या बताया कि मृतक कलेक्ट्रेट में ड्राइवर के पद पर थे।मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।  आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।  मृतक का पंचायत मामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

लॉकडाउन के नियमों उल्लंघन करने पर NSUI के विरुद्ध केस

Image
 देहरादून –कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंस व मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई करने को आदेशित किया गया है।कोतवाली नगर के नेतृत्व में  नगर क्षेत्र अंतर्गत  13 अक्टूबर  को लॉकडाउन  के नियमों का उल्लंघन करने व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने व मास्क ना पहनने वालों के विरुद्ध सख्ती से पालन कराने के दृष्टिगत  मास्क ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग  पालन न करने पर राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई के अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में समय 12:00 कांग्रेस भवन राजपुर रोड पर 250 से 300 व्यक्तियों को एकत्र होकर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की धांधली के संबंध में बिना शासन कीअनुमति के कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन न कर जुलूस के रूप में भीड़ एकत्रित कर कांंग्रेस भवन से सचिवालय तक जुलूस लेकर नारेबाजी कर सरकारी आदेश की अवहेलना करना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना जिस पर उपरोक्त भीड़ को उनके जुर्म से अवगत कराया गया तथा कांग्रेस के बड़े नेता लोग भी शामिल थे जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही ना करते हुए इस केवल 15 व्यक्तियों में मोहन भंडारी ,विनीत भट्ट ,रोबिन त्यागी ,वैभ

हत्या के अरोप में चार गिरफ्तार

Image
 देहरादून – इमराना पत्नी इनाम निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर में एक प्रार्थना स्वयं के पुत्र वाजिद पुत्र इनाम उम्र 21 वर्ष के साथ स्थान खेड़ा इंटर कॉलिज विकासनगर के पास 02 व्यक्तियों अफजाल पुत्र निसार अहमद निवासी बुलाकीवाला थाना विकास नगर जनपद देहरादून व क्रांति सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी खेड़ा बरोटीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून व उनके दोस्तों के द्वारा मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के संबंध में दिया गया। जिस पर  प्रभारी निरीक्षक विकासनगर  के निर्देश पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना में अभियुक्त अफजाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। जांंच के दौराने  घायल वाजिद की उपचार के दौरान मृत्यु होना पाये जाने पर विवेचना में धारा 302 ipc की बढ़ोतरी की गई एवम नामजद अभियुक्त कांति सिंह उपरोक्त को धारा 302 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त कांति सिंह से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल हॉकी बरामद हुई और इसी अरोप में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित की गई तथा हत्या में संलिप्त व्यक्तियों की श