Posts

Showing posts from March 18, 2023

डेढ करोड की जमीन को फर्जी मुख्तारनामा बनाकर छः लोगों को बेचने वाला गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  निरीक्षक अब्दुल कलाम एसटीएफ देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र एस एस पी को दिया  जिसमें अंकित किया गया कि पीजीएफ का कर्मचारी सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी ग्राम गुजराडा जिला देहरादून के नाम का एक फर्जी व्यक्ति भू-माफियाओं अमित चौधरी, अंकित वर्मा, विजय कुमार सिंह, राजेश अग्रवाल, नदीम से मिला हुआ है। और इनके द्वारा पीएसीएल एवं पीजीएफ की स्वामित्व की भूमि जो कि आमवाला तरला सहस्त्रधारा रोड पर स्थित है को खुर्द बुर्द किया जा रहा है।  सिकन्दर नाम के व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल कर फर्जी एवं कूटरचित रजिस्ट्री की जा रही है। इन व्यक्तियों ने एक सामूहिक गिरोह बनाकर पीएसीएल एवं पीजीएफ के स्वामित्व की भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। तथा इस सम्बन्ध में अन्य तथ्यों की सत्यता के लिये गहनता से अन्वेषण किया जाना आवश्यक है।इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर में मु0अ0सं0 322/2022 धारा जांच कर रहे वरि0उ0नि0 नवीन जोशी ने  वादी गवाहों के बयान अंकित करते हुए विवेचना से सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी जिसमें पाया गया कि पी0ए0सी0एल0 एवं पी0जी0ए

राह चलती महिला से झपट्टा मार छीना मोबाइल चोर हुआ गिरफ्तार

Image
 देहरादून-  दो व्यक्तियों ने एक महिला से सुभाष नगर के पास से झपटा मारकर मोबाइल छीन कर भागे पीड़िता रजनी विष्ट पत्नी संदीप विष्ट पता सुभाष नगर तिलक मार्केट  रोड क्लेमटाउन देहरादून  ने थाने पर आकर एक किता तहरीर दाखिल दी कि16 मार्च 23 को रात 8:23 पर वह  पी.एन.वी बैंक से आटा चक्की की और जा रही थी। एक व्यक्ति जो काले कपडे पहने हुए था और काले रंग की स्पलेण्डर बाईक पर पीछे से आया और झपटा मारकर  उसके हाथ से उसका Radmi 11 Pro  मोबाईल छीन कर भाग गया।  दाखिला तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेमन्टाउन पर मु0अ0सं0 35/23 धारा-356/379/IPC बनाम अंज्ञात  पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अरविंद पवार के सुपुर्द की गई।थानाध्यक्ष ने एक टीम का गठन कर क्षेत्र में तैनात किया गया गठित टीम ने घटनास्थल  का निरीक्षण कर  सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो  व सीसीटीवी फुटेज मे एक मोटरसाइकिल सुपर स्पैल्डर पर सवार सन्दिग्ध मो0सा0/ व्यक्ति  की  तलाश को थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किये गये मुखबिर ने गठित टीम को सूचना दी कि संदिग्द व्यक्ति/ मो0सा0 जिसने कल मोबईल छीना है वह मो0सा0 पर  दयानंद ईण्टर कालेज के पास खडा है . गठित