डेढ करोड की जमीन को फर्जी मुख्तारनामा बनाकर छः लोगों को बेचने वाला गिरफ्तार
देहरादून – निरीक्षक अब्दुल कलाम एसटीएफ देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र एस एस पी को दिया जिसमें अंकित किया गया कि पीजीएफ का कर्मचारी सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी ग्राम गुजराडा जिला देहरादून के नाम का एक फर्जी व्यक्ति भू-माफियाओं अमित चौधरी, अंकित वर्मा, विजय कुमार सिंह, राजेश अग्रवाल, नदीम से मिला हुआ है। और इनके द्वारा पीएसीएल एवं पीजीएफ की स्वामित्व की भूमि जो कि आमवाला तरला सहस्त्रधारा रोड पर स्थित है को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। सिकन्दर नाम के व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल कर फर्जी एवं कूटरचित रजिस्ट्री की जा रही है। इन व्यक्तियों ने एक सामूहिक गिरोह बनाकर पीएसीएल एवं पीजीएफ के स्वामित्व की भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। तथा इस सम्बन्ध में अन्य तथ्यों की सत्यता के लिये गहनता से अन्वेषण किया जाना आवश्यक है।इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर में मु0अ0सं0 322/2022 धारा जांच कर रहे वरि0उ0नि0 नवीन जोशी ने वादी गवाहों के बयान अंकित करते हुए विवेचना से सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी जिसमें पाया ग...