Posts

Showing posts from July 8, 2020

कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई मगर संक्रमित व्यक्ति नहीं मिल रहा

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। इनमें एम्स के 2 चिकित्सक भी शामिल है।  एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि एम्स में डी. एम. नेफ्रोलॉजी कोर्स की 30 वर्षीय महिला चिकित्सक जो कि बीती 6 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थीं, जहां उनका कोविड सैंपल लिया गया था, जो कि पॉजिटिव पाया गया है।जिसके बाद उन्हें एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल निवासी 30 वर्षीय महिला चिकित्सक 6 जुलाई को हावड़ा कोलकाता से ऋषिकेश आई थी। जिसके बाद से उन्हें सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में क्वारंटाइन किया गया था। दूसरे एम्स के एनाटॉमी विभाग के 28 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट हैं। जो कि गौतमबुद्धनगर उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। वह 1 मार्च से वह अवकाश पर थे। जो कि 6 जुलाई को नोएडा से ऋषिकेश पहुंचे। इसके बाद उसी दिन उनका कोविड सेंपल लिया गया व उन्हें सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया। तीसरा मामला उत्तरप्...

लाखों की चोरी में पुलिस को पकौड़ी की तलाश

Image
 देहरादून– राकेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश धीमान निवासी 80 सैनिक कॉलोनी केहरी गांव प्रेमनगर देहरादून द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के अंदर से जेवरात व नकदी चोरी की गई है जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0 सं0- 107 /2020, धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को देखा और मुखबिर खास की मदद से आज मोहब्बेवाला चौक के पास से अभियुक्त शिवा कुमार कांबोज पुत्र राकेश कुमार कांबोज निवासी रुकनपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता प्रीत कॉलोनी पटेलनगर उम्र -22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया हैैं।जिसके कब्जे से संबंधित जेवरात, एलईडी टीवी व नगदी बरामद की गई, जिसके दो अन्य साथियों अरुण साहनी उर्फ थापा व लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी की तलाश जारी हैैं। इसके अतिरिक्त पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों अरुण साहनी  व लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी के साथ देहरादून के थाना प्रेमनगर, रायपुर व  राजपुर क्षेत्र से बंद मकानों मे चोरी की घटना कारित की गई हैं।जिसमें पिछले महीने की  18 जून को रायपुर क्षेत्र अंतर्गत गंगोत्री विहार स्थित एक बंद मकान ...