कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई मगर संक्रमित व्यक्ति नहीं मिल रहा
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। इनमें एम्स के 2 चिकित्सक भी शामिल है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि एम्स में डी. एम. नेफ्रोलॉजी कोर्स की 30 वर्षीय महिला चिकित्सक जो कि बीती 6 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थीं, जहां उनका कोविड सैंपल लिया गया था, जो कि पॉजिटिव पाया गया है।जिसके बाद उन्हें एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल निवासी 30 वर्षीय महिला चिकित्सक 6 जुलाई को हावड़ा कोलकाता से ऋषिकेश आई थी। जिसके बाद से उन्हें सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में क्वारंटाइन किया गया था। दूसरे एम्स के एनाटॉमी विभाग के 28 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट हैं। जो कि गौतमबुद्धनगर उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। वह 1 मार्च से वह अवकाश पर थे। जो कि 6 जुलाई को नोएडा से ऋषिकेश पहुंचे। इसके बाद उसी दिन उनका कोविड सेंपल लिया गया व उन्हें सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया। तीसरा मामला उत्तरप्...