उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में पहला ईएसआईसी चिकित्सालय की स्थापना
रूद्रपुर–श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार संतोष कुमार गंगवार, प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने संयुक्त रूप से 100 बिस्तर वाले ईएसआईसी अस्पताल का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इस अस्पताल का निर्माण 05 एकड भूमि मे 97.72 करोड रूपये की लागत से किया गया है। जिसमें 32 स्टाफ क्वाटर भी शामिल हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा प्रारम्भ मे इस अस्पताल में ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी अब इस चिकित्सालय मे बीमित व्यक्तियों व उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सालय की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होने कहा भारत सरकार मजदूरों के स्वास्थ की चिन्ता करती हैं। इसीलिए उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में पहला ईएसआईसी चिकित्सालय की स्थापना की गई। उन्होने कहा अन्य जगहों पर भी श्रमिकों की संख्या व मानकों के अनुसार जहां ईएसआईसी अस्पताल की आवश्यकता होगी वहां चिकित्सालय बनाये जायेंगे। उन्होने कहा असंगठित मजदूर जिनकी उम्र 60 वर्ष से उपर हो गई हैं। उन्हे पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होने कहा हर वर्ष मजदूरों की संख्या बढ रही हैं। सरकार इसको...