Posts

Showing posts from November 10, 2019

दून आ रहें हैं भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा

Image
देहरादून– प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के15 नवम्बर को देहरादून आने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।इस सम्बंध में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई जिसमें पदाधिकारी ,मेयर ,विधायक आदि शामिल हुए ।यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा देवेंद्र भसीन ने बताया की कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी प्रथम उत्तराखंड यात्रा होगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा इस दिन यहाँ विभिन्न बैठकों में भी भाग लेंगे।    उन्होंने बताया की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के देहरादून आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के दौरे को ध्यान में रखते हुए आज मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई जिसमें उनके कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार हुआ । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता व मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आगमन पर जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से लेकर डोईव...

उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल लोकेशन्स

Image
देहरादून–रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड की विभिन्न लोकेशन्स में शूट की जा रही हिन्दी फिल्म ‘‘शुभ निकाह‘‘ का मुहूर्त शॉट लिया। इस फिल्म का 90 प्रतिशत हिस्सा उत्तराखण्ड में फिल्माया जाना है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति से सुन्दरता का वरदान प्राप्त है। यहां की प्राकृतिक सुन्दरता और लोकेशन्स शूटिंग के लिए अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण में किसी प्रकार की  असुविधा न हो इसके लिए प्रदेश में प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया हैं। जहां से औसतन 3-4 दिनों में सभी तरह की क्लियरेंस दे दी जाती हैं। यहां शूटिंग कर चुके फिल्मकार भी इस बात की प्रशंसा करते हैं कि उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के समय स्थानीय लोगों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं को सहयोग देने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में फिल्म, टीवी सीरियल आदि की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए फिल्मकारों व इस क्षेत्र के विशेषज्ञों स...