विधायक जोशी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से की मुलाकात



देहरादून -मसूरी विधायक गणेश जोशी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन से कैंट बोर्ड कार्यालय में छावनी परिषद कार्यालय में मुलाकात की। विधायक जोशी ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को बताया की मुख्यमंत्री द्वारा गढ़ी कैंट के लिए एक ट्यूबवेल एवं एक ओवरहेड टैंक बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ट्यूबवेल एवं ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जल निगम को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। छावनी परिषद द्वारा ट्यूबवैल और ओवरहेड टैंक के लिए जमीन उपलब्ध करानी है। जिसके लिए जल निगम द्वारा सर्वे किया जाएगा।
उन्होंने कहा गढ़ी कैंट क्षेत्र के लिए  मुख्यमंत्री  द्वारा 96 लाख की लागत की सड़के, नालियां के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा  मुख्यमंत्री  ने डाकरा लिंक रोड पर पार्क के निर्माण के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कुछ दिन पूर्व  निम्बूवाला प्रगति विहार के लोगो ने  मसूरी विधायक गणेश जोशी को अवगत कराया की उनकी कॉलोनी में पानी एवं सड़क की गंभीर समस्या है जिनको लेकर विधायक जोशी नें मुख्य अधिशासी अधिकारी को कॉलोनी में पेयजल की लाइन डालने को कहा जिनका संज्ञान लेते हुए मुख्य अधिशासी अधिकारी ने जेई बालेश भटनागर को कॉलोनी में पेयजल लाइन डालने के निर्देश दिए। विधायक जोशी ने कहा पेयजल लाइन डालने के बाद प्रगति विहार निम्बूवाला की सड़क का निर्माण भी कराया जायेगा।विधायक जोशी ने मुख्य अधिशासी अधिकारी से कहा कि उनकी दिल्ली में डायरेक्टर जनरल डिफेन्स एस्टेट मुलाकात हुई है जिसमे उन्होंने गढ़ी डाकरा में सीवर लाइन बिछाने के लिए धन आवंटन की मांग की है। उन्होंने कहा जल्द ही सीवर लाइन बिछाने के लिए केंद्र सरकार धन आवंटन करेगी और गढ़ी डाकरा कैन्ट के लिए स्वछ भारत अभियान के तहत सफाई व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक मशीने भी मिलने जा रही है।मुख्य अधिशासी अधिकारी ने विधायक गणेश जोशी को अवगत कराया की मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा छावनी परिषदों को हर वर्ष कैन्ट क्षेत्र के विकास के लिए धन आवंटित किया जाता है। परन्तु उत्तराखण्ड में किसी भी छावनी परिषद् को राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यो के लिए धन आवंटन नहीं किया जाता। विधायक जोशी ने कहा छावनी परिषद् राज्य सरकार को आवेदन करे वह इसके लिए मुख्यमंत्री  से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा उनका पूरा प्रयास रहेगा की देहरादून छावनी परिषद् को राज्य सरकार की और से सहायता प्राप्त हो।इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह, छावनी परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार