Posts

Showing posts from June 6, 2020

पुलिस की चेतावनी घर से बाहर ना निकले कोई

देहरादून– शनिवार और रविवार को सरकार ने संपूर्ण लॉक डाउन का आदेश किया हैं। इसी के मद्देनजर घंटाघर पर कोतवाली पुलिस थानाध्यक्ष एस एस नेगी लोगों को चेतावनी देते हुए कि शनिवार और इतवार को आप अपने घरों से बेमतलब नहीं निकलेंगे सभी दुकानें बंद रखी जायेंगी केवल जरूरी सामान की दुकान जैसे मेडिकल दुग्ध सब्जी की दुकानें ही खुलेंगे    और इसके अलावा कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी वहीं सड़कों पर बेमतलब दौड़ते ट्रैफिक को भी पुलिस के द्वारा जगह-जगह बैराकटिंग करके पूछताछ की जा रही हैं। अगर कोई अस्पताल या आवश्यक सेवा के लिए जा रहा है तो उसे जाने दिया जाता हैं। अन्यथा वाहनों का चालान किया जाता हैं। वही नगर निगम और अग्निशमन दस्ते के द्वारा शहर में जगह-जगह संक्रमण रोधी दवाई का भी छिड़काव किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों पर छिड़काव

देहरादून – दून में शनिवार को 1 से 50 वार्डों में  सैनिटाईजेशन का काम किया और रविवार 50 से 100 वार्डों मे दवा का  छिड़काव होगा। शनिवार व रविवार को सरकार के द्वारा लॉक डाउन का आदेश किया गया हैं। जिसमें नगर निगम अपने सौ वार्डों को सैनिटाईजेशन करेगा इसी क्रम में आज उसने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से   रोकने के लिए संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों सड़क और गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवासीय क्षत्रों में दक्षता के साथ छिडकाव नगर निगम के द्वारा पूर्व में नियमित रूप से कराया जा रहा है। 50 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज शनिवार  06 जून को सभी वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया हैं। जिसमें 56 ट्रैक्टर व टैंकर एवं दो बड़े व दो छोटे अग्निशमन विभाग के वाहनों के माध्यम से शहर की  सैनिटाईजेशन किया गया हैं।

नगर निगम ने आज पचास वार्डों में किया सैनिटाइजर का काम

Image
देहरादून – दून में शनिवार और रविवार को सरकार द्वारा लॉक डाउन का आदेश किया गया हैं। जिसमें नगर निगम अपने सौ वार्डों को सैनिटाईजेशन करेगा इसी क्रम में आज उसने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों सड़क और गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवासीय क्षत्रों में दक्षता के साथ छिडकाव नगर निगम के द्वारा पूर्व में नियमित रूप से कराया जा रहा है। 50 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज शनिवार  06 जून को सभी वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया हैं। जिसमें 56 ट्रैक्टर व टैंकर एवं 04 अग्निशमन विभाग के वाहनों के माध्यम से शहर की मुख्यमार्गों एवं वार्डो (मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डी0एल0रोड़, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, किशननगर, घण्टाघर कालिका मंदिर, एम0के0पी0, तिलक रोड़, खुडबुडा, शिवाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झण्डा मौहल्ला, यमुना कालोनी, गोविन्दगढ, श्री देव सुमन नगर, रीठा मण्डी, लक्खी बा...

एस डी आर एफ की खेल- खेल में स्वच्छता ड्रिल

Image
 देहरादून–स्वच्छता की ओर वो भी ड्रिल के माध्यम से विश्व भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों  के बीच एस डी आर एफ के जवानों ने कोविड 19 को हराने के लिए एक नई पहल की हैं। सेनानायक  एस डी आर एफ तृप्ति भट्ट  के माध्यम से इस के लिए औपचारिक आदेश भी जारी किया है। खेल - खेल में स्वच्छता के लिए प्रत्येक घण्टे एक सायरन बजता है जिसमे सभी एस डी आर एफ कर्मी तत्काल निश्चित स्थान में पहुंच कर हाथों को कम से कम सेकेंड तक 20 साबुन से धोते है।पानी उपलब्ध न होने की दशा में वैकल्पिक रूप में सेनेटाइज का उपयोग किया जाता है।वर्तमान में सम्पूर्ण उत्तराखंड में  एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस की लगभग 27 पोस्ट हैं। इसके अतिरिक्त  एस डी आर एफ वाहनी जोलीग्रांट में भी ट्रेंनिग एवमं अलर्ट टीम रहती है।   हैंडवॉश ड्रिल से जहां एक और स्वच्छता बनती है वहीं दूसरी और टीम भावना के मजबूत होने के साथ साथ ही सजगता का आत्ममूल्यांकन होता है।वर्तमान में सभी एस डी आर एफ पोस्टों में हैंडवॉश ड्रिल करायी जा रही हैं। यह ड्रिल प्रतिदिन सुबह 6:00 से रात्रि 21:00 के मध्य की जा रही है, जवानों द्...