Posts

Showing posts from September 30, 2017

सुहागिन महिलाएं सिंदूर खेला करते हुए

Image
देहरादून के बंगाली लाइब्रेरी में दुर्गा पूजा के अंतिम दिन सुहागन महिलाएं दुर्गा मूर्ति की विसर्जन करने से पहले एक दूसरे पर सिंदूर लगाकर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद देती हैं

पद्मश्री व थिएटर अभिनेता टॉम अल्टर का हुआ देहांत

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध अभिनेता व थियेटरकर्मी  टॉम ऑल्टर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने टाॅम आॅल्टर के निधन को अभिनय क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि कला और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय टॉम ऑल्टर का मसूरी और उत्तराखंड से बेहद लगाव था। उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने मशहुर अभिनेता अाैर पद्मश्री टॉम ऑल्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अग्रवाल  ने कहा है 67 साल के टॉम ऑल्टर ने सिनेमा जगत मैं विशेष छाप छोड़ी है उन्होंने उत्तराखंड मैं मसूरी के वुड्स्टाक स्कूल से शिक्षा ली थी।अग्रवाल ने उनकी आत्मा की शांति की प्राथरना करते हुए उनके परिवार अौर प्रसंसको को संवेदना व्यक्त की है। वह पिछले काफी समय से कैंसर से लड़ रहे थे। टॉम अल्टर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह स्किन कैंसर की चौथी स्टेज से जूझ रहे थ

बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर को और केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को बंद होंगे

Image
देहरादून-- बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को और केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को बंद होंगे। आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद  के नेतृत्व में धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल व वेदपाठियों ने बदरीनाथ के कपाट बंद होने का मुर्हूत निकाला। मुर्हूत के अनुसार, बदरीनाथ के कपाट शीतकाल 19 नवंबर को शाम 7:28 मिनट पर बंद होंगे। अगले छह महीने तक भगवान बदरीनाथ की पूजा-अर्चना नृसिंह मंदिर जोशीमठ में होगी।उधर, भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे वृषक लग्न में बंद होंगे। अगले छह महीने तक ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदार के दर्शन होंगे। वहीं, भगवान तुंगनाथ के कपाट 27 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे वृषक लग्न में बंद होंगे।

आईटीबीपी कैम्प सुनील-जोशीमठ में गृहमंत्री ने शस्त्रों की पूजा

Image
चमोली- केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री ने सुनील-जोशीमठ में आईटीबीपी द्वारा आयोजित शस्त्र पूजा कार्यक्रम में भाग लिया तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का निरीक्षण भी किया। गृहमंत्री ने दशहरा पर्व पर रिमखिम, सुनील-जोशीमठ तथा औली में जवानों से मुलाकत कर खुशी जाहिर करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की पत्नी ने आईटीबीपी के जवानों को विजयदशमी के पर्व पर टीका लगाकर बधाई दी। विजयदशमी पर्व के  पर आईटीबीपी कैम्प सुनील-जोशीमठ में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री ने शस्त्र पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमारे आईटीबीपी के जवानों ने विकट परिस्थितियों में भी कठिनाईयों एवं ऊंचाई पर विजय प्राप्त की है। 1962 से लगातार हमारे आईटीबीपी के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा कि दुनियां की कोई भी ताकत हिमवीरों को देश की सीमाओं की सुरक्षा करने से रोक नही सकती। कहा कि जवानों को स्नो स्कूटर, अच्छी क्वाल्टी की गाडियां, गर्म कपडे व अन्य सुविधाऐं भी उपलब्ध करायी जा रही है। बताया कि सीमा पर तै

आप ने मोदी के "महँगाई रूपी रावण" के पुतले का दहन किया

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रव्यापी महँगाई के विरोधी में आंदोलन समापन के तहत दशहरा पर्व के दिन मोदी के "महँगाई रूपी रावण" के पुतले दहन कर विरोध-प्रदर्शन  व घरना-प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि  बढ़ती हुई महंगाई का प्रमुख कारण हैं  पेट्रोल डीजल और रसोई गैस एक तरफ रसोई गैस की सब्सिडी हर महीने खत्म की जा रही हैं। तो वही पेट्रोल- डीजल को फ्री हैंड करके अभी तक पेट्रोल -डीजल के रेट कम नहीं किया गया जबकि अंतराष्ट्रीय मार्किट में  कच्चे तेल की कीमत बहुत कम हैं।    उन्होंने कहा कि इसका लाभ सीधा-सीधा रिलायंस और आणी को दे रही हैं मोदी सरकार वर्तमान में केन्द्र में भाजपाई के कुशासित मोदी-राज में देश का हर आम आदमी केन्द्र की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों से खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है, उस पर भाजपा के मोदी राज में पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस की दिन-प्रतिदिन बेहताशा बढ़ती कीमतों के कारण बढ़ती महँगाई ने देश की आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. बहुत हुई महँगाई की मार, अबकि बार मोदी सरकार" के नारे के साथ साढ़े तीन साल पहले सत्ता में आई मोदी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने रिमोट का बटन दबाकर रावण के पुतलों का दहन किया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड ग्राउण्ड में बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने रिमोट का बटन दबाकर रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया। विजयदशमी की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा हमारी भारतीय परंपरा है। यह देश की मजबूती, आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द का भी त्यौहार है। उन्होंने कहा कि ’’मैं समझता हूं कि यह पर्व निश्चित रूप से राज्य के लिए नई शुरुआत साबित होगा’’। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के साथ-साथ भारतीय परंपरा का त्यौहार है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रावण को जलाने की परम्परा पूरे देश में मनाई जा रही है, लेकिन इसके साथ-साथ हमें अपने अहंकार को भी जलाने की आवश्यकता है साथ ही आपसी सौहार्द को बढ़ाने की आवश्यकता है। बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र द्वारा 1.50 लाख रूपये दिये जाने पर संरक्षक बन्नू बिरादरी हरीश बिरमानी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विधायक हरबंश कपूर, खजान दास,  गणेश जोशी एवं पूर्व विधायक एवं

"महँगाई रूपी रावण" का पुतला दहन करते आप कार्यकर्ता

देहरादून- आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड प्रदेश द्वारा मँहगाई के विरोध में फौव्वारा चौक, नेहरू कॉलोनी  में धरना पर बैठ़े आप कार्यकर्ता .आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी "महँगाई विरोधी प्रदर्शन" करते हुए देहरादून में दशहरा पर्व के दिन "महँगाई रूपी रावण" का पुतला दहन किया!