Posts

Showing posts from January 31, 2021

स्विफ़्ट डिज़ाइर गहरी खाई में गिरी पांच की मौत

Image
 देवप्रयाग – जनवरी महीने के आखिरी दिन  दिल दहला देने वाली दुर्घटना हो गई। जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी के द्वारा एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सोड़पानी,  देवप्रयाग में एक स्विफ़्ट डिज़ाइर अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमे 5 व्यक्ति सवार है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की एक टीम ढालवाला व एक अतरिक्त  टीम जॉलीग्रांट से तत्काल रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।यह स्विफ़्ट डिज़ाइर  HR26 CF0719 नम्बर में सवार व्यक्ति पौड़ी गढ़वाल से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे, जो अरकनी पोड़ी गढ़वाल से किसी रिश्तेदार की अन्त्येष्टि में सम्मिलित होने के पश्चात वापिस आ रहे थे। मोके पर मौजूद लोगों द्वारा प्रथम दृष्टया दुर्घटना का वाहन  स्टीरिंग लॉक बताया जा रहा है। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया व रोप रेस्क्यू की सहायता से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में से 02 सवार व्यक्तियों के शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिए गए है व अन्य 03 लोगो के शव बरामद करन...

चालीस किलो गांजे के साथ एक महिला व पुरुष गिरफ्तार

Image
 देहरादून –मादक पदार्थो की रोकथाम को जनपद में चलाये  जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को कबाडी बाजार पुल निकट कारगी चौक पर संदिग्ध वाहन /व्यक्तियों की चैकिंग में थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व मे गठित टीम ने चैकिंग के दौराने अभियुक्त रमेश उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रकाश सहानी निवासी ब्रहमपुरी पटेलनगर देहरादून को अवैध 22 किलो गांजा व  रीना उम्र 35 वर्ष पत्नी विजय सहानी निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून को 18 किलो गांजा (कुल बरामदगी 40 किलो गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया, जिन्होने पूछने पर बताया कि हम यह गांजा बिहार से  लेकर आ रहे थे ,जिसे हम देहरादून मे अलग –अलग स्थानो पर बेचते है , जिसका थाना पटेलनगर पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 58/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रमेश व मु0अ0सं0 59/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रीना देवी  पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।