Posts

Showing posts from April 23, 2023

बहन भाई के रिश्ते को किया शर्मसार

Image
 देहरादून–  पीड़िता नें रायपुर थाना में एक  तहरीर दी  जिसमे उसने अंकित किया कि मैं अपने मेरा बड़ा भाई  के साथ रायपुर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहती हूं। मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली हूं। मेरे मां और पिता का तलाक बहुत वर्ष पहले हो चुका है,  जो अब कहां रहते हैं मुझे नहीं पता। मेरा सगा भाई  जो ई रिक्शा चलाता है , रात को मुझे जबरदस्ती ड्रग्स खिलाकर मेरे साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये।मेरे मना करने पर वह तेजाब से जलाने की धमकी देता है और मेरे साथ मारपीट करता है। जिससे वह एक माह कि गर्भवती है। घटना की गंभीरता को देखते थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 163/23 धारा  376 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक तनुजा शर्मा के सुपुर्द की गई।    अभियुक्त की गिरफ्तारी को  थानाध्यक्ष रायपुर  द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई।           गठित पुलिस टीम ने 22 अप्रैल 23  को अभियुक्त भाई को सूचना के 12 घंटे के अंदर रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया। जसे कड़ी पूछताछ के बाद  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है

बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन में फंसे 14 ट्रैकर्स

Image
बागेश्वर – रहा वि कुमार एनओएलएस भारतीय कार्यक्रम निदेशक रानीखेत व  सुरेश मधान, US एम्बेसी ने 20 अप्रैल 2023 की रात पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण को गए 14 ट्रैकर (13 विदेशी व 01 भारतीय) के फंसने की  सूचना दी गयी थी।इस सूचना पर स्थानीय शासन व प्रशासन ट्रैकरों की सुरक्षा व रेस्क्यू किये जाने के लिए सक्रिय हो गए। ट्रैकरों की सहायता को अपने-अपने विभाग से संबंधित यथा आवश्यक व्यवस्था  मेडिकल किट, एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम, खान पान व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को तैयार रहने का निर्देशित किया गया था। 22 अप्रैल को शासन-प्रशासन की अन्य टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए। ए एस आई महिपाल सिंह एस डी आर एफ  टीम ट्रैकरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सामान के साथ घटनास्थल को रवाना हुई। वाहन के माध्यम से टीम खाती गांव पहुँची जहाँ से घटनास्थल लगभग 33 किमी की पैदल दूरी पर था। एस डी आर एफ टीमों द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों व दुष्कर मौसम व भारी बर्फबारी के बीच सभी चुनौतियों को दरकिनार करते हुए लगभग 14 किमी पैदल दूरी तय करने के उपरांत केएमवीएन के