कुम्भ मेला ड्यटी में आये जवान के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव में सम्मान सहित दी विदाई
28 मार्च को नैनीताल से कुम्भ मेला ड्यटी के लिए आये जवान का शव जवान के वाहन से ही रायवाला में प्राप्त हुआ।जिस सूचना पर तत्काल ही कुम्भ मेला पुलिस द्वारा जवान के शव को ऋषिकेश भेजा गया जहां 29 मार्च को जवान गणेश नाथ का पोस्टमार्टम किया गया जिसके पश्चात जवान के पार्थिव शव को ससम्मान बागेश्वर भेजा गया शव के साथ एक सहायक उपनिरीक्षक ,एक हेडकोंस्टेबल ओर दो जवानों को भी सरकारी वाहन के साथ भेजा गया, शव के साथ सुरक्षा गार्द के अतिरिक्त दो अन्य जवान जो मृतक गणेश नाथ के सम्बन्धी थे भी रवाना हुए, वाहन 30 मार्च को बागेश्वर पहुंचा गया लेकिन गर्मी अधिक होने के कारण शव गलने लगा था। ओर फूल गया जिस कारण जवान को बर्फ में रखा गया। जवान का घर मुख्य मार्ग तक लगभग 700 मीटर की खड़ी चढ़ाई ओर उबड़ खाबड़ मार्ग से पहुँचा जा सकता है। जिस कारण सम्भवत शव को ले जाते समय सहारा देने के लिए जवानों के द्वारा मृतक गणेश नाथ के बिस्तर बन्द को निकाल कर शव को सहारा देने में प्रयोग किया। चूंकि मृतक नाथ सम्प्रदाय से है जहाँ रीती रिवाजों के अनुसार शव को समाधि...