Posts

Showing posts from July 3, 2023

इस जगह लिंचोली में वेस्ट बंगाल के श्रद्धालु का हुआ स्वास्थ्य खराब

Image
 रुद्रप्रयाग – सोमवार को छानी कैम्प में दुकानदारों ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि लिंचोली के पास एक व्यक्ति का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम अपर उप निरीक्षक संजय नेगी रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त अस्वस्थ श्रद्धालु को स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया। श्रद्धालु बलीचन्द मुख़र्जी निवासी वेस्ट बंगाल की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा तत्काल सोनप्रयाग ले जाने की सलाह दी गयी। जिस पर एस डी आर एफ टीम द्वारा उन्हें रात में ही बिना समय गंवाए  न्यूनतम समय में लिंचोली से भीमबली पहुँचाकर डीडीआरएफ टीम के सुपर्द कर सोनप्रयाग भिजवाया गया। 

इधर जूड्डों-लोहारी डेम के पास ट्रक खाई में गिरा ड्राइवर की मौत

Image
 देहरादून – थाना कालसी ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया कि एक ट्रक खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम जब  घटनास्थल पर पहुँची तो देखा कि ट्रक ट्रक संख्या HR 58 C 1082 मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ है। एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये रोप के माध्यम से खाई में गिरे ट्रक तक पहुँच बनायी, ट्रक ड्राइवर मीन बहादुर 42 वर्षीय पुत्र तेग बहादुर निवासी ज्वालापुर हरिद्वार की मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीम ने रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुये शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक व्यक्ति उत्तरकाशी नमकीन की सप्लाई के लिए गया था व वापसी के दौरान जुडो लोहारी डैम के पास वाहन अनियंत्रित होकर अचानक खाई में जा गिरा।