Posts

Showing posts from February 13, 2018

त्रिवेन्द्र रावत का बैडमिंटन कोर्ट में दो दो हाथ

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  परेड ग्राउण्ड देहरादून में आॅल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिण्टन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में विभिन्न खेलों के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय कोचिंग सेंटर विकसित किया जायेगा। 13 फरवरी से 18 फरवरी तक होने वाली इस बैडमिण्टन प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 01 हजार 24 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के प्रसिद्ध बैडमिण्टन खिलाड़ी चेतन आनन्द, डी.दीजू, टी.रूपेश कुमार, अक्षय देवलकर भी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैडमिण्टन कोर्ट में मैच खेलकर चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा  संजय गुप्ता की युगल जोड़ी एवं उत्तराँचल स्टेट बैडमिण्टन एसोशिएशन (यूएसबीए) के अध्यक्ष  अशोक कुमार तथा राजेश निझौन की युगल जोड़ी के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं  संजय गुप्ता की युगल जोड़ी ने 21-17 से जीता। उसके उपरान्त चेतन आनन्द एवं डी दीजू की युगल जोड़ी एवं टी.रूपेश कुमार तथा अक्षय देवलकर की युगल जोड़

भारत की जनवादी ने देहरादून रेलवे स्टेशन का घेराव किया

Image
देहरादून - भारत की जनवादी नौजवान सभा उत्तराखंड राज्य कमेटी के द्वारा केंद्रीय कमेटी के आह्वावान पर रेल रौको अभियान पर देहरादून रेलवे स्टेशन का घेराव किया गया । संगठन ने रैली के रूप में रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह को ज्ञापन दिया ।राज्य सचिव अभिषेक भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सामरिक और भौगोलिक दृष्टि से अन्तराष्ट्रीय सीमाओं से घिरा हुआ है जहाँ पर रेल यातायात की नितान्त आवश्यकता है परन्तु रेल मंत्रालय द्वारा हमेशा से ही बजट सत्र के दौरान उत्तराखंड की उपेक्षा की है वर्षो से रेल मंत्रालय द्वारा प्रदेश में रेल यातायात विस्तार के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कोरे वायदे किये है प्रदेश उपाध्यक्ष गगन गर्ग ने कहा कि प्रदेश में लाखों-लाख युवक बेरोजगार बैठे है जबकि रेलवे में 3 लाख पद रिक्त है और बहुत ही धीमे स्तर से भर्तिया खोली जा रही है साथ ही साथ रेलवे का निजीकरण पर अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे रेलवे का निजीकरण कर रही है जिस का सीधा असर रेलवे की नियुक्तियों पर पड़ रहा है। साथ ही पूर्वांचल के लोगो के लिए देहरादून से सीधे रेल

शहीद सैनिक की शहादत पर कोटी-कोटी नमन

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुंजवा आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखण्ड के जवान राकेश चन्द्र रतूड़ी की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों की हर सम्भव सहायता करेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सुंजवा आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की शहादत पर कोटी-कोटी नमन किया है।

सरकार की नई पहल जनता का बजट जनता से पूछा

Image
उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी के गंगाणी में ’’आपकी राय-आपका बजट’’ की अभिनव पहल के अन्र्तगत क्षेत्र के किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने प्रदेश के आगामी बजट में गांवो के विकास एवं कृषि क्षेत्र में सुधार हेतु किसानों के सुझाव आमंत्रित किये।जनता का बजट जनता से पूछकर ही बनाया जायेगा-मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी बजट जनता से पूछकर बनाया जायेगा, यह पूरी तरह जनता का बजट होगा। हमनें एक नई शुरूआत की है। आम आदमी, गांववासियों, युवाओं , महिलाओं, सैनिकों, अनुसूचित जनजातियों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के सुझाव बजट में शामिल किये जायेंगे।  बड़कोट के एक किसान ने सुझाव दिया कि पहाड़ी खेत छितेरे हुये है। किसी भी खेत का क्षेत्रफल 50 हेक्टेयर तक नहीं है। यहां चकबन्दी की आवश्यक रूप से आवश्यकता है। स्वैच्छित चकबन्दी से काम नही चलेगा। चकबन्दी हेतु विशेष कानून बनाने की जरूरत है। क्षेत्र के एक किसान ने सुझाव दिया कि मैदान व पर्वतीय कृषि में बहुत अन्तर है। पहाड़ो के लिये एक अलग से कृषि नीति बनाने की जरूरत है। यहां पैमाइश की व्यवस्था को भी खत्म किया जाय। एक किसान ने सुझाव दिया कि खेती क

अधिवक्ता मनोज कुक्साल ने नामांकन किया

Image
देहरादून-उत्तराखंड बार एसोसियेशन में सदस्य पद के लिए देहरादून से आज वरिष्ट अधिवक्ता  मनोज कुक्साल ने नामांकन दाखिल कराया | नैनीताल हाई कोर्ट में नामांकन के बाद एडवोकेट कुक्साल ने देहरादून में हाई कोर्ट बेंच स्थापित करवाने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया | उन्होंने साथी वकीलों को भरोसा दिलाते हुए कहा  कि वह समूचे उत्तराखंड के न्यायिक परिसरों को सुविधा संपन्न और वातावरण को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे | इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश भर के अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक प्रथम वरीयता के वोट देकर सफल बनाने की अपील की | नामांकन के दौरान देहरादून के एडवोकेट शेखर पन्त, एडवोकेट अरुण गौर , एडवोकेट सुनील थापा, एडवोकेट संदीप रैना, एडवोकेट शैलेन्द्र नौटियाल, एडवोकेट अशोक कुमार, एडवोकेट दीपक रावत आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।