Posts

Showing posts from March 13, 2021

गढ़वाल में फूल संग्राद और कुमाऊं में फूलदेई पर्व

Image
देहरादून –रविवार से शुरू हो रहा चैत का महीना उत्तराखंडी समाज के बीच विशेष पारंपरिक महत्व रखता है। चैत की संक्रांति यानी फूल संक्रांति से शुरू होकर इस पूरे महीने घरों की देहरी पर फूल डाले जाते हैं।   इसी को गढ़वाल में फूल संग्राद और कुमाऊं में फूलदेई पर्व कहा जाता है। फूल डालने वाले बच्चे फुलारी कहलाते हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भागीरथीपुरम स्थित अपने आवास पर बच्चों के साथ प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले लोक पर्व फूलदेई त्योहार मनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाए।

शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग कोई हताहत नहीं

Image
 रायवाला –  रायवाला थाने को दोपहर 12:50 बजे ऋषिकेश कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन कांसरो के पास शताब्दी एक्सप्रेस आग लग गई है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत मय फोर्स के तत्काल रेलवे स्टेशन कांसरो  से आगे पोल नंबर 48/4 पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही तत्काल प्रभाव से रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर शताब्दी एक्सप्रेस नंबर 02817 की बोगी नंबर C-5 में बैठी 35 सवारियों को उनके सामान सहित सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा उन्हें आगे की बोगियों में शिफ्ट करवाया गया। व आग लगी हुई C-5 बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया। तथा  फायर सर्विस टेंडर को रेलवे व अन्य व्यक्तियों की मदद से रेलवे ट्रैक के नजदीक लाया गया तथा C-5 बोगी मे लगी आग को बुझवाया गया। उपरोक्त शताब्दी एक्सप्रेस 02017  आज प्रातः दिल्ली से देहरादून के लिए चली थी। जिसमें कुल 12 सवारी डिब्बे थे। जिसमें कुल 316 व्यक्ति सवार थे। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

पुलिस लाइन में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर पुलिस परिवार के लिए

Image
देहरादून – उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जनपद देहरादून पुलिस की सभी महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस कर्मियों के परिवार की महिला सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने को दून अस्पताल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन व शी विंग्स संस्था के साथ पुलिस लाइन देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन पर पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन  की ओर से महिला पुलिस कर्मियों तथा पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए  राज्य के सभी जनपदों में आयोजित किये जा रहे उक्त स्वास्थ शिविरों को एक अच्छी पहल बताया गया तथा अधिक से अधिक महिलाओं को  स्वास्थ शिविर में प्रतिभाग कर लाभान्वित होने को प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त द्वारा बताया गया कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए भविष्य में इस तरह के और भी प्रयास किये जाएंगे, जिससे ना केवल ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी व उनके परिवार अपितु सेवानिवृत पुलिसकर्मी व उनके परिवार भी लाभान्वित हो सके। महिला पुलिस कर्मियों...