भारतीय सैन्य को मिले 341 लेफ्टिनेंट
देहरादून – भारतीय सैन्य अकादमी दुनिया भर में अपने साथियों के बीच सबसे आगे है। 1932में इसकी स्थापना के बाद से, कुल 60384भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स (जीसी) और 34मित्र देशों के 2572विदेशी जीसी आईएमए के पोर्टलों से गर्वित सेना अधिकारियों के रूप में प्रशिक्षित और कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। 222 विदेशी प्रशिक्षुओं की वर्तमान ताकत के साथ, अकादमी में लगभग हर चौथा जीसी एक विदेशी सेना से है जो अकादमी की शानदार अंतरराष्ट्रीय स्थिति और इसकी प्रतिष्ठित प्रशिक्षण व्यवस्था को दर्शाता है। अकादमी भविष्य के युद्धक्षेत्रों की जटिलताओं के लिए युवा सैन्य नेताओं को तैयार करने की दिशा में अपने बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण पद्धति के एक दूरदर्शी परिवर्तन का अनुसरण कर रही है। COVID महामारी ने अकादमी के लिए गंभीर चुनौतियां पेश कीं, लेकिन अत्यंत सक्रिय उपायों और अपेक्षित प्रोटोकॉल के सख्त प्रवर्तन ने बड़े पैमाने पर 'COVID मुक्त' वातावरण सुनिश्चित किया। भविष्य के लिए तैयार योद्धा नेताओं के प्रशिक्षण के अपने जनादेश को पूरा करने के लिए अकादमी ने पिछले 16-18 महीनों में निरंतर प्रशिक्षण दिया है। अकादमी लोका...