Posts

Showing posts from June 11, 2021

भारतीय सैन्य को मिले 341 लेफ्टिनेंट

Image
देहरादून –  भारतीय सैन्य अकादमी दुनिया भर में अपने साथियों के बीच सबसे आगे है। 1932में इसकी स्थापना के बाद से, कुल 60384भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स (जीसी) और 34मित्र देशों के  2572विदेशी जीसी आईएमए के पोर्टलों से गर्वित सेना अधिकारियों के रूप में प्रशिक्षित और कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। 222 विदेशी प्रशिक्षुओं की वर्तमान ताकत के साथ, अकादमी में लगभग हर चौथा जीसी एक विदेशी सेना से है जो अकादमी की शानदार अंतरराष्ट्रीय स्थिति और इसकी प्रतिष्ठित प्रशिक्षण व्यवस्था को दर्शाता है। अकादमी भविष्य के युद्धक्षेत्रों की जटिलताओं के लिए युवा सैन्य नेताओं को तैयार करने की दिशा में अपने बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण पद्धति के एक दूरदर्शी परिवर्तन का अनुसरण कर रही है।  COVID महामारी ने अकादमी के लिए गंभीर चुनौतियां पेश कीं, लेकिन अत्यंत सक्रिय उपायों और अपेक्षित प्रोटोकॉल के सख्त प्रवर्तन ने बड़े पैमाने पर 'COVID मुक्त' वातावरण सुनिश्चित किया। भविष्य के लिए तैयार योद्धा नेताओं के प्रशिक्षण के अपने जनादेश को पूरा करने के लिए अकादमी ने पिछले 16-18 महीनों में निरंतर प्रशिक्षण दिया है। अकादमी लोका...

सैनिटरी शोरूम की ऊपरी मंजिलों में लगी आग

Image
 देहरादून –  कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कैंट व फायर स्टेशन देहरादून को सूचना मिली कि किशन नगर चौक के पास स्थित एक सैनिटरी शोरूम की ऊपरी मंजिलों में आग लग गई है।  इस सूचना पर फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन तथा थाना कैंट से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।  मौके पर किशन नगर चौक पर स्थित सोमानी सिंघल ग्रेनाइट हाउस कि 05 मंजिला बिल्डिंग के ऊपर के तीन मंजिलों में भीषण आग लगी हुई थी। जिस  दमकल के 11 वाहनों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।  जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दुकान के कर्मचारियों द्वारा शोरूम को बंद करते समय उपरी मंजिल से धुआं निकलता देख इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी।  शोरूम की ऊपरी मंजिलों में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिसमें संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

सूर्यकांत धस्माना ने पेट्रोल पंप पर जीप को खींच किया विरोध प्रदर्शन

Image
 देहरादून – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसजनों द्वारा पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों एवं बढती मंहगाई के विरोध में आज शुक्रवार को देशभर के पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल की बढी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की इसमें  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह  भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के खिलाफ यूनिवर्सल पेट्रोल पम्प पर आहूत प्रदर्शन में पहुंचे। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह  के आह्रवान पर उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेसजनों द्वारा पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। तो वहीं कैंट विधानसभा में सूर्यकांत धस्माना ने जीएमएस रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जीप को खींच कर विरोध प्रदर्शन किया। सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक प्रदर्शन कर बढी हुई कीमतें वापस लिये जाने की मांग की।  

स्मैक की बरेली से तस्करी करते हुए गिरफ्तार

Image
 देहरादून–  मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम ने  10 जून 21 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को जोगीवाला चौकी बैरियर पर अजीम हुसैन पुत्र छोटे हुसैन निवासी ग्राम मजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष से 37.20 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा जिसकी कीमत करीब 350000 ₹ हैैं ।अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।