Posts

Showing posts from May 4, 2019

कॉलेज के प्रोग्राम से लौट रहे युवक और युवती की कार एक्सीडेंट में मौत

Image
देहरादून – ग्राफिक एरा से कार नें निकाले दोनों युवक- युवती ग्राफिक एरा मे आयोजित समारोह  समाप्त होने के बाद  मोहित ने श्वेता को छोड़ने उसके घर जा रहा था।  तभी देर रात सिटी कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गणेशपुर पैट्रोल पंप के पास एक डंपर व कार का एक्सीडेंट हो गया है।  सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी नयागांव मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।  मौके पर  कार संख्या UK 07DA-0334 टाटा टिगोर बड़ोवाला से नयागांव  की तरफ बड़ी तेजी से आ रही थी,  जिसमें एक युवक मोहित रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत निवासी साईं लोक कॉलोनी, कारबारी ग्रांट, कोतवाली पटेल नगर, देहरादून, उम्र लगभग 22 वर्ष।उसके साथ श्वेता बुटोला पुत्री तीर्थराज बुटोला निवासी ग्राम चौंडी, जिला चमोली, हाल निवासी रतनपुर, नयागांव, कोतवाली पटेल नगर, देहरादून, उम्र लगभग 19 वर्ष। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि कार चालक द्वारा गाड़ी को काफी तेजी से चलाते हुए  सामने से आ रहे डम्पर UK 07 -CA- 3332 पर टक्कर मार दी,  जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, मौके पर पुलिस द्वा...

लक्ष्मणझूला से यात्रा मार्ग के पौराणिक अवशेष मिलने -एसडीआरएफ

Image
रुद्रप्रयाग–एस डी आर एफ की ट्रेकिंग टीम रुद्रप्रयाग पहुँची।एस डी आर एफ टीम अपने  लक्ष्य को चिह्नित करते हुये 2 हिस्सों में बंट कर श्रीबद्रीनाथ श्रीकेदार नाथ पौराणिक  यात्रा रुट में गन्तव्य है।  लक्ष्मणझूला ट्रेक रुट से ही यात्रा मार्ग, एवमं पौराणिक धरोहरों के अवशेष मिलने आरम्भ हो गए, कुछ ग्रामीण बुजर्गो  से बातें की गई तो  चट्टियों ओर छानियों का महत्व एवम इतिहास की  परते स्मृतिकुञ्ज से बाहर  अध्यात्मलोक में आने लगी । कुछ स्थानों में ब्रिटिश कालीन विश्राम गृह  मिले, जो अपनी मजबूती आंग्ल साम्राज्य, ओर हमारी गुलामी की दास्तां को बयां कर रहा था, साथ ही अंग्रेजी हुकूमत के वैभवशाली इतिहास की धमक की चमक को भी दर्ज कर रहे है। जहां हिंदुस्तानी अपने रात्रि विश्राम हेतु मणि एवम चट्टियों का सहारा लेते थे वहीं ब्रिटिश नागरिक अपने गेस्टहाउस  में  थकान मिटाते थे। गहराई से यात्रा रुट को देखने मे ज्ञात होता है कि मार्ग अत्यधिक सरल एवमं आरामदेह है। पानी के स्रोतों को विशेष महत्व दिया गया है वे  स्थान जहाँ जलस्रोत उपलब्ध नही है, यात्रा मार्ग नदी क...