तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष
देहरादून-आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल एक सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में भाग लेने तीन दिन के प्रवास पर देहरादून आये हुये हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से एक औपचारिक मुलाकात की। गोयल ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, विनोद बजाज, विपिन खन्ना, धीरेन्द्र कुमार, कमल राना उपस्थित थे।