Posts

Showing posts from July 24, 2018

तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल एक सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में भाग लेने तीन दिन के प्रवास पर देहरादून आये हुये हैं।  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से एक औपचारिक मुलाकात की।  गोयल ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, विनोद बजाज, विपिन खन्ना, धीरेन्द्र कुमार, कमल राना उपस्थित थे।

पेड़ों लगाये और पृथ्वी को हरा भरा बनाये

Image
देहरादून-संस्कार परिवार देहरादून द्वारा चार दिवसीय विशेष गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आरंभ आध्यात्मिक गुरु योगी बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में अमर शहीद मेख बहादुर गुरंग  कैंट बालिका इंटर कालेज गढ़ी कैंटऔर ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट में बृक्षारोपण, पाठ्यसामग्री विरतण के साथ हुआ,       आध्यात्मिक गुरु योगी बिपिन जोशी ने कहा प्रकृति ईश्वर और गुरु का साकार रूप है, यदि हम पेड़ों औऱ फूलों का रोपण कर पृथ्वी को हरा भरा करते हैं तो गुरु और गोविंद दोनों ही प्रसन्न हो जाते हैं उन्होने बच्चो को माता, पिता,गुरु औऱ बड़ों के सम्मान करने का संदेश दिया बाद में बच्चों को परसाद भी वितरित किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ0निधि खंडूरी, पूनम वर्मा, शीला गुप्ता, यशपाल सिंह, नीलम विजय, बसंत उपाध्याय, कामलेन्दु, दीपमाला उपाध्याय, ललिता सजवाण, संगीत चोहान, अनिका गुरंग आदि उपस्थित रहे।