Posts

Showing posts from September 20, 2018

ट्रेकिंग मार्गों को स्वच्छ रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी -राज्यपाल

Image
  देहरादून– उत्तराखण्ड की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा है कि राज्य के पर्यटन स्थलों और ट्रेकिंग मार्गों को स्वच्छ रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पर्यटकों और पर्वतारोहियों को जागरूक किया जाना जरूरी है। एडवेंचर टूरिज्म की राज्य में बड़ी संभावनाएं हैं। इसके साथ-साथ लोगों को हिमालयी पारिस्थितिकी की स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए भी जागरूक रहना होगा। कैम्पिंग और ट्रेकिंग पर जाने वाले लोग गंदगी न फैलाए और अवशेष सामग्री को वापस ले आयें। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने यह विचार राजभवन में उनसे मिलने आई पर्वतारोही बहनों ताशी और नुंग्शी से मुलाकात के दौरान व्यक्त किए।  ताशी और नुंग्शी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उनकी उपलब्धियां समाज में बेटियों को प्रेरणा देने वाली हैं। ताशी और नुंग्शी ने साबित कर दिया है कि बेटियां विश्व की किसी भी चुनौती से पार पा सकती है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, एडवेंचर टूरिज्म के साथ-साथ ताशी-नुंग्शी को स्वच्छता अभियान में भी योगदान देना चाहिए। विशेष रूप से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों एवं पर्वत...

आज भी जीवित है अंग्रेजों के जमाने का टोल बोर्ड

Image
देहरादून– दिलचस्प कहानी महिपाल नेगी की जुबानी जब हम कुछ साथी राजपुर देहरादून के क्रिस्चियन रिट्रीट सेंटर में एक सेमिनार के बाबत रुके थे, सुबह उठे तो  मॉर्निग वाक पर चल दिए चार साथियों साहब सिंह सजवाण, राजेंद्र नेगी, यशपाल नेगी और मैंने तय किया कि जिधर हरियाली ज्यादा दिखे चल दो, सेंटर के गेट से हम सामने बाईं ओर की सड़क पर चल दिये एक किलोमीटर ही चले होंगे तो पता लगा यह पुराने राजपुर का ही इलाका है , और यहीं से मसूरी नगर पालिका की सीमा शुरू हो जाती है , सामने लगे लाल रंग के दो बड़े बोर्ड पर नजर गई तो चौंके , अंग्रेजों के ज़माने के बोर्ड, जो  11जनवरी 1929 से वहीँ जमें  हुए हैं ,मसूरी म्युनिस्पल  के बोर्ड ये बोर्ड दिलचस्प जानकारी से भरे है ,अंग्रेजों के ज़माने में यहीं से मसूरी जाने का रास्ता था केवल 6 मील अर्थात 10 किमी की दूरी यहाँ पर टोल टैक्स और चुंगी पड़ती थी डंडी, डोली, घोड़े, खच्चर सवारी एक रु आठ आना बोझा वाले घोड़े का 5 आना सभी जानवरों पर टैक्स पैदल बोझा वाले से एक आना और 6 पैसा अर्थात 14 पैसा की चुंगी मोटर और रिक्शे की सवारी, साईकिल और बाईसाइकिल पर एक रु आठ आना अ...