Posts

Showing posts from July 10, 2023

गंगोत्री मार्ग पर मलबे की चपेट में आये टैम्पो ट्रेवल्स और कार चार की मौत छः घायल

Image
  उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी से आगे गंगनानी में कुछ वाहनों के मलबे की चपेट में आने की सूचना डायल 112 ने  एस डी आर एफ दी।घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास  यात्रियों से भरे एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 यात्रियों की मौत हो गयी।जबकि 6 घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। इन तीनों वाहनों में 30 लोग सवार थे।    सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया गया।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर मलबे में दबे वाहन में से कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि चौथे शव को निकाले जाने का कार्य गतिमान  है, पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।

सपेरों का चिमटी गैंग के तीन सदस्य को पुलिस ने यहां से पकड़ा

Image
देहरादून – दून पुलिस के जाल में फंसा चिमटी गैंग के तीन सदस्यों को रायपुर पुलिस व एसओजी ने किया गिरफ्तार, जनपद हरिद्वार सहित 04 बडी चोरियों का किया खुलासा अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किये गये 12,00000/-रूपये कीमत के सोने के आभूषण हुये बरामद, घटना में प्रयुक्त 02 मोटार साईकिल को किया सीज , गैंग के सदस्यों पर 12 चोरियों के मुकदमे है दर्ज। 15 मई 23 को विजय कुमार पुत्र  राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सोड़ा सरोली थाना रायपुर देहरादून ने थाना में प्रार्थना पत्र दिया की 13 मई 23 को अपने परिवार सहित अपने ससुराल रानीपोखरी गया था। 14 मई 23 को वापस आने पर देखा कि किसी अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोडकर कमरे में रखी आलमारी का लाकर तोडकर आलमारी में रखी नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0 205/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता के सुपुर्द की गयी । दूसरा  मामला 2 जून 23 को देवकी देवी पत्नी प्रकाश चन्द्र जोशी निवासी माउन्ट ब्यू कालोनी नत्थुवाला ढांग देहरादून ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि मैं 

जाने किधर फंसे बारह श्रमिक के साथ परिवार के लोग यमुना नदी में

Image
 देहरादून- पुलिस चौकी डाकपत्थर ने  एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि डाकपत्थर में यमुना पुल नम्बर 01 के नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू पर कुछ लोग फंसे हुए है जिनका निकाला जाना अति आवश्यक है।सूचना प्राप्त होते ही अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर  रेस्क्यू टीम व फ्लड रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर फंसे हुए लोग नदी में दैनिक श्रमिक का कार्य करते थे जो हाल में वैकल्पिक रूप से नदी किनारे निवास कर रहे थे। रात में नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण नदी में बने टापू में फंस गए। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए राफ्ट के माध्यम से घटनास्थल पर पहुँचकर फंसे हुए 12 लोगों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। ताराचंद पुत्र हरगोविंद 22 वर्षीय,साधना पत्नी ताराचंद उम्र 20 वर्षीय,राकेश पुत्र मधुरी 32 वर्षीय, देवेंद्र पुत्र कर्म सिंह 28 वर्षीय,पायल पुत्री राकेश 5 वर्षीय, पूजा पुत्री राकेश उम्र 3 वर्षीय,शिवानी पुत्री राकेश 2 वर्ष 6 माह, विकास पुत्र शीशपाल  38 वर्षीय,चंचल पुत्री राकेश उम्र 8माह,साजना पत्नी ताराचंद उम्र 20 वर्षीय, मुकेश पुत्र अम