Posts

Showing posts from June 15, 2020

दून के नौ क्षेत्राधिकारियो को मिली नई जिम्मेदारियां

Image
देहरादून–पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निम्न क्षेत्राधिकारियो के कार्यों का निर्धारण किया गया। शेखर चन्द्र सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम को थाना कोतवाली,थाना बसन्त विहार,पुलिस लाइन,भवन      आपरेशन स्माइल, गोपनीय शाखा,एलआईयू व डाॅग स्क्वाड दिया।भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को थाना ऋषिकेश और थाना रायवाला दिया।विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी डालनवाला को थाना डालनवाला,थाना राजपुर,आंकिक शाखा, पुलिस कार्यालय दिया। नरेन्द्र पंत क्षेत्राधिकारी मसूरी थाना मसूरी,थाना कैण्ट,थाना प्रेमनगर,प्रधान लिपिक शाखा, साईबर सेल,वैब सेल,सम्मन/हाइकोर्ट सेल,शिकायत जांच प्रकोष्ठ,विशेष जांच प्रकोष्ठ,पीसीसी,आरटीआई, और एसआईएस शाखा दिया।पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी को थाना नेहरू कालोनी,थाना रायपुर,छात्र कैडेट योजना,डीसीआरबी, सीसीआर,महिला हैल्प लाइन,महिला सुरक्षा हैल्प लाइन 1090, स्पेशल जुबेनाइल पुलिस यूनिट, एन्टी हयूमन टैफिकिंग सेल,सीनियर सिटीजन सैल और खनन दिया।अनूज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर को थाना पटेलनगर, थाना क्लेमन्टाउन,सी0एम0हैल्प लाइन,सीसीटीए...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दोहराया कांग्रेस कोरोना से भी ख़तरनाक

Image
देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसी धर भगत ने इस बात को दोहराया कि कांग्रेस कोरोना से भी ख़तरनाक है। उनका कहना है कि कांग्रेस जिस तरह कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में बाधाएँ पैदा करने की कोशिश कर रही है वह कोरोना से भी अधिक ख़तरनाक सिद्ध हो रही है। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस नेताओं के द्वारा भाजपा नेताओं को घातक बीमारियों से ग्रस्त बताये जाने पर कहा कि यह कांग्रेस नेताओं की मानसिकता का परिचायक है। जबकि हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस नेता कोरोना ग्रस्त हैं या वे कोरोनावायरस हैं । हमने कोरोना महामारी के इस दौर में कांग्रेस की नकारात्मक भूमिका व सरकार के कामों को बाधित करने की कोशिश को देख कर कहा है कि कांग्रेस कोरोना से भी अधिक ख़तरनाक है।दूसरी ओर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा देवेन्द्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस द्वारा हमारे सात प्रश्नों के उत्तर न दिया जाना इस बात को सिद्ध करता है कि हमारे सवाल सही है और कांग्रेस ने भी उन्हें स्वीकार किया है।इससे यह भी सिद्ध हुआ है कि कांग्रेस देश व प्रदेश की जनता की अपराधी है। कांग्रेस को चाहिए कि वह गलती मान...

विषाणु संक्रमण की रोकथाम में नियमित प्राणायाम उपयोगी : डॉ. कटियार

Image
हरिद्वार– पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगऋषि स्वामी रामदेव एवं यशस्वी कुलपति आचार्य बालकृष्ण की सद्प्रेरणा से छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में "मानसिक-शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता के लिए योग, आयुर्वेद एवं अन्य भारतीय पद्धतियाँ" विषय पर पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार के माध्यम से सात दिवसीय (15 से 21 जून 2020) भव्य योग सप्ताह का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति एवं आज के सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. महावीर के उद्बोधन से हुआ। इस अवसर पर डॉ.  महावीर ने वैदिक संस्कृति एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों, शोधार्थियों, योग साधकों से इस लाईव सत्र में जुड़ने का आह्वान किया एवं कोरोना जैसे महारोग से लड़ने के लिए आयुर्वेद एवं योग के प्रयोग पर भी प्रकाश डाला। सहायक कुलानुशासक तथा इस कार्यक्रम के संयोजक स्वामी परमार्थदेव ने आज के लाईव सत्र के सभी मूर्धन्य वक्ताओं का स्वागत एवं परिचय कराते हुए कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही योगमय जीवन जीने की कला का परिचय देते हुए उन्होंने क...