दून के नौ क्षेत्राधिकारियो को मिली नई जिम्मेदारियां
देहरादून–पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निम्न क्षेत्राधिकारियो के कार्यों का निर्धारण किया गया। शेखर चन्द्र सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम को थाना कोतवाली,थाना बसन्त विहार,पुलिस लाइन,भवन आपरेशन स्माइल, गोपनीय शाखा,एलआईयू व डाॅग स्क्वाड दिया।भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को थाना ऋषिकेश और थाना रायवाला दिया।विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी डालनवाला को थाना डालनवाला,थाना राजपुर,आंकिक शाखा, पुलिस कार्यालय दिया। नरेन्द्र पंत क्षेत्राधिकारी मसूरी थाना मसूरी,थाना कैण्ट,थाना प्रेमनगर,प्रधान लिपिक शाखा, साईबर सेल,वैब सेल,सम्मन/हाइकोर्ट सेल,शिकायत जांच प्रकोष्ठ,विशेष जांच प्रकोष्ठ,पीसीसी,आरटीआई, और एसआईएस शाखा दिया।पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी को थाना नेहरू कालोनी,थाना रायपुर,छात्र कैडेट योजना,डीसीआरबी, सीसीआर,महिला हैल्प लाइन,महिला सुरक्षा हैल्प लाइन 1090, स्पेशल जुबेनाइल पुलिस यूनिट, एन्टी हयूमन टैफिकिंग सेल,सीनियर सिटीजन सैल और खनन दिया।अनूज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर को थाना पटेलनगर, थाना क्लेमन्टाउन,सी0एम0हैल्प लाइन,सीसीटीए...