Posts

Showing posts from October 21, 2021

गृहमंत्री अमित शाह ने हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति के हालात का लिया जायजा

Image
देहरादून – बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस संकट की स्थिति में भारत सरकार हर तरीके से देवभूमि के साथ खङी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुत अच्छे से काम किया है। इस कारण से कम नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का समन्वय रहेगा।  अमित शाह ने कहा कि दो घंटे के हवाई निरीक्षण और समीक्षा बैठक में स्थिति का जायजा लिया। यह बात स्पष्ट है कि भारत सरकार द्वारा सही समय पर अलर्ट करने से नुकसान को कम किया जा सका। 24 घ॔टे पहले चेतावनी मिलने से मुख्यमंत्री ने पूरे सिस्टम को एक्टिवेट किया। लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया। चारधाम यात्रियों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। इसी का परिणाम है कि अभी तक चारधाम यात्रियों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रा अब शुरू भी कर दी गई है। सभी एजेंसियां समय पर सक्रिय हो गई थी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर समय पर राज्य को हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए। भारत सरकार से हर सम्भव सहयोग दिया जा रहा है। सेंटर वाटर कमीशन और सिंचाई विभाग में अच्छा समन्वय रहा। अभी तक 64 दुर्भाग्यपूर्...

गृहमंत्री अमित शाह को कुछ इस प्रकार से आपदा की स्थिति को समझाते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Image
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। उनके साथ राज्यपाल उत्तराखण्ड ले.ज(से.नि.)  गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री  अजय भट्ट, उत्तराखण्ड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत व राज्यसभा सांसद  अनिल बलूनी भी थे।  कुछ इस प्रकार से गृहमंत्री अमित शाह को आपदा की स्थिति को समझाते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,‌‌‌‌______________  इसके बाद राज्य अतिथि गृह, जौलीग्रांट में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में आपदा की स्थिति और संचालित राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देवभूमि की हर सम्भव सहायता करेगी। भविष्य में और बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए क्या किया जा सकता है, राज्य सरकार इस संबंध में अपने सुझाव भेजे। आपदाग्रस्त व जलभराव वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीमें भेजी जाएं ताकि किसी तरह की बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। क्षतिग्रस्त बिजली लाईनों को पूरी तरह जल्द से जल्द ठीक की जाए। केंद्रीय व राज्य की एजेंसिय...

खिर्सू में डिजिटल साक्षरता कैम्प में महिलाओं ने ली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी

Image
पौड़ी –  मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य के निर्देशन पर बुधवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड खिर्सू में डिजिटल साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजित डिजिटल साक्षरता कैम्प की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र पंत द्वारा की गयी। उन्होंने कैम्प में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं उपस्थित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं का स्वागत कर कैम्प के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। आयोजित कैम्प में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।  खण्ड विकास अधिकारी खिर्सू दिनेश चंद्र पंत द्वारा डिजिटल साक्षरता की कैम्प में उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजित शिविर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर कैम्प में आये लोगों का स्वागत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने एन०आर०एल०एम०, स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों की वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी तथा एन०आर०एल०एम० योजना के लाभ एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत सी०सी०एल० धनराशि का उपयोग करते हुये स्वरोजगार बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीण वित...

कार खाई में गिरी पांच लोग की मौके पर ही मौत

Image
 त्यूनी – स्थानीय लोगों ने थाने पर सूचना दी कि पन्द्रानु बानपुर रोड पर एक्सीडेण्ट हो गया है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए । मौके पर देखा तो एत कार जिसकी नम्बर संख्या HP 10B 8261 सफेद रंग की कार खाई मे गिर गयी थी । जिसमें पांच लोग सवार बताये गए जिनकी मौके पर ही मृत्यू हो गयी। इन सभी के शवों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रैस्कयू कर गहरी खाई से बहार निकाला गया व मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए P.H.C त्यूनी भेजा गया व डाक्टर द्धारा सभी मृतको का पोस्टमार्टम किया व बाद पोस्टमार्टम शव को परिजनो के सुपु्र्द किया गया।मृतकों में संजय पुत्र स्व0 शंकरनाथ निवासी ग्राम बानपुर (पन्द्रानु) थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 49 वर्ष। दो बबली देवी W/O संजय निवासी उपरोक्त उम्र 44 वर्ष।तीन निखिल पुत्र संजय निवासी उपरोक्त उम्र 13 वर्ष। चार जगदीश पुत्र दुलाराम निवासी उपरोक्त उम्र 34 वर्ष । पांच अमित पुत्र किशोरीनाथ निवासी नडुंला थाना चिडगांव जनपद शिमला उम्र 23 वर्ष।