Posts

Showing posts from June 6, 2018

पारिवारिक पेंशन में सुधार की मांग

Image
देहरादून--गुरू नानक निवास में पँजाब नैशनल बैंक रिटायरीज एसोशियेशन(उतराखंड) की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता एस.के.सिंह ने की। इस अवसर पर संगठन के अखिल भारतीय महामँत्री मित्र वासु, कोषाध्यक्ष हरिसिंह एंव यू.एफ.बी.यू. के उतराखंड संयोजक  जगमोहन मेहँदीरत्ता एंव अन्य अतिथिगण मौजूद थे। संगठन के महासचिव जी.एस.नेगी ने सभी सदस्य व अतिथियों का आभार प्रकट किया एंव संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।संगठन की सदस्यता उत्तराखंड मे 500 से अधिक हो गई है। कुमाँऊ मंडल की शुरुआत 28 मार्च को की गई।वहां की सदस्य सँख्या 75 से अधिक है।20 अति वरिष्ठ सदस्यों का शाल ओढाकर व फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।अखिल भारतीय महासचिव  मित्र वासु  ने संगठन की गतिविधियों एंव प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही रिटायरीज क विभिन्न कोर्ट केसेज व उनकी प्रगति से भी अवगत कराया। रिटायरीज की मुख्य माँग पेंशन का अपडेशन व पारिवारिक पेंशन में सुधार की है। हमारी माँग सरकार से यही है कि हमें सरकारी साथियों के समान हमें भी पेंशन दे। जगमोहन मेँहदीरत्ता ने ए.आई.बी.ई.ए. और यू.एफ.बी.यू. की ओर से हर सहयोग का...

बॉक्सिंग स्टाइल में पर्यावरण बचाओ अभियान

Image
देहरादून-- यातायात पुलिस ने दून में यातायात नियमों के पालन को लेकर वाहन चालकों को सड़क में यातायात के नियम का पालन करवाने को  लेकर स्कूली छात्रों ने बॉक्सिंग ग्लव्स  के साथ यातायात के नियमों के बारे में बॉक्सिंग स्टाइल में ही  वाहन चालकों को जानकारी देते रहे थे,इसी के साथ नई पहल जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश देवली के नेतृत्व में  राजीव रावत निरीक्षक यातायात देहरादून के द्वारा TANJUN ASSOCIATION के CEO  एस0अग्रवाल की उपस्थिति में SEDA नामक NGO के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 03 स्कूलों (DOON SCHOOL, MAHAVIR JAIN SCHOOL,MOREAVION SCHOOL) के 28  छात्रों के माध्यम से आये दिन वायु प्रदुषण/ध्वनि प्रदुषण में हो रही वृद्दि के दृष्टिगत आमजनमानस /वाहन चालकों को छात्रों द्वारा प्रदुषण रहित मास्क पहनाकर वायु प्रदुषण/ध्वनि प्रदुषण की रोकथाम सम्बन्धी(अत्यधिक तेज प्रेशर हॉर्न प्रयोग न करना)शहर के निम्न0चौराहों पर यातायात पुलिस एवं सीपीयू0यूनिट द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान से प्रेरित किया गया इसके अ...