पारिवारिक पेंशन में सुधार की मांग
देहरादून--गुरू नानक निवास में पँजाब नैशनल बैंक रिटायरीज एसोशियेशन(उतराखंड) की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता एस.के.सिंह ने की। इस अवसर पर संगठन के अखिल भारतीय महामँत्री मित्र वासु, कोषाध्यक्ष हरिसिंह एंव यू.एफ.बी.यू. के उतराखंड संयोजक जगमोहन मेहँदीरत्ता एंव अन्य अतिथिगण मौजूद थे। संगठन के महासचिव जी.एस.नेगी ने सभी सदस्य व अतिथियों का आभार प्रकट किया एंव संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।संगठन की सदस्यता उत्तराखंड मे 500 से अधिक हो गई है। कुमाँऊ मंडल की शुरुआत 28 मार्च को की गई।वहां की सदस्य सँख्या 75 से अधिक है।20 अति वरिष्ठ सदस्यों का शाल ओढाकर व फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।अखिल भारतीय महासचिव मित्र वासु ने संगठन की गतिविधियों एंव प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही रिटायरीज क विभिन्न कोर्ट केसेज व उनकी प्रगति से भी अवगत कराया। रिटायरीज की मुख्य माँग पेंशन का अपडेशन व पारिवारिक पेंशन में सुधार की है। हमारी माँग सरकार से यही है कि हमें सरकारी साथियों के समान हमें भी पेंशन दे। जगमोहन मेँहदीरत्ता ने ए.आई.बी.ई.ए. और यू.एफ.बी.यू. की ओर से हर सहयोग का...