क्रिकेटर युवराज सिंह के लोकगीतों पर ठुमके
उत्तरकाशी -- पुरोला क्षेत्र में कमल नदी के तट पर स्थित स्टेडियम में दो सप्ताह से चल रहे स्पोटर्स प्रीमियर लीग के समापन समारोह में सुप्रसिद्ध क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे।उत्तरकाशी तहसील पुरोला क्षेत्र में कमल नदी के तट पर स्थित स्टेडियम में दो सप्ताह से चल रहे स्पोटर्स प्रीमियर लीग (एसपीएल) के समापन समारोह में सुप्रसिद्ध क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे। यहां उन्होंने लोकगीतों पर ठुमके भी लगाए। क्रिकेटर युवराज सिंह रविवार सुबह हेलीकॉफ्टर से कमल नदी के तट पर बने स्टेडियम में उतरें, जहां वह करीब दो घंटे खिलाड़ियों के साथ समय व्यतीत कर अपराह्न एक बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि मैं भी छोटे शहर से हूं। छोटे शहरों में बच्चों को खेलने का कम मौका मिलता है मां-बाप बच्चों को खेलने की पूरी आजादी नहीं देते हैं और छोटे शहर कस्बों में संसाधन भी पर्याप्त नहीं होते हैं कहा, मेरी सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों को खेलकूद की प्रतियोगिताओं के लिए बढ़ावा दें। बच्चों के लिए जितना जरूरी पढ़ना है उतना जरूरी खेलना भी है। आज तो सोशल मीडिया का जमाना है। आपका बच्चा अच...