चिन्यालीसौंण की छात्रा सताक्षी ने प्रदेश में टॉप किया
देहरादून–उत्तराखण्ड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट सुबह 10:30 बजे जारी हो गए हैं। इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी दसवीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए। एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल टाप किया।एसवीमएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालकों में पहला स्थान पाया।इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा सताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया।दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के सक्षम रहे। सक्षम को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।उत्तराखण्ड राज्य के बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स एवं उत्तीर्ण हुए सभी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें,जो भाई बहन किन्ही कारणों से रह गए हों वो निराश और हताश न हो,कभी कभी समय अनुकूल नही रहता तो परिणाम भी अपेक्षित नही रहता,...