Posts

Showing posts from April 11, 2023

खाई में गिरी कार एक की मौत एक घायल

Image
 चमोली - मंगलवार को देर रात चौकी गौचर ने एस डी आर एफ  टीम को सूचना दी की एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक उमराव सिंह रेस्क्यू टीम व  उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल लगभग 40 मीटर गहरी खाई में  नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नम्बर UK11 7556 तक पहुँच बनायी। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिसमे से प्रेम सिंह उम्र 58 वर्ष की मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी व दूसरा व्यक्ति  विनोद घायल अवस्था में था। एस डी आर एफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए घायल को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। तदुपरांत घटना में मृत व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।गौरतलब है की वाहन गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा था की अचानक रास्ते में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

उत्तराखंड में आज आए कोविड-19 के 108 पॉजिटिव वही देहरादून में सबसे ज्यादा 62 केस

Image
देहरादून – देश में जैसे-जैसे कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं। तो वही उत्तराखंड में कोविड-19 के पॉजिटिविटी बढ़ रही है सोमवार को 771 एकत्रित किए गए सिंपलो में से 108 कोविड-19 के पॉजिटिव संक्रमित मिले तो वही सकून की बात यह है कि इनमें से किसी की मृत्यु नहीं हुई। उत्तराखंड में कोविड-19 के एक्टिव केस 197 की संख्या पर पहुंच गए हैं तो वहीं मृत्यु दर छह है। वही आज देहरादून में सबसे ज्यादा 62 कोविड-19 मिले के बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल में 15 केस मिले। वही कोविड से डरने की नहीं, कोविड को हराने की आवश्यकता है-यह बात सचिव स्वास्थ्य डाॅ0 आर0 राजेश कुमार ने भारत सरकार द्वारा निर्देशित मॉक ड्रिल के द्वितीय दिवस पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुए कही।सचिव स्वास्थ्य ने चिकित्सालय में पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, वेंटीलेटर, बेड इत्यादि का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोरोना के सक्रिय रोगी हैं जिनमें अधिकतर सामान्य लक्षण के साथ है व होम आइसोलेटेड है। कुछ ही रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ रही है।