Posts

Showing posts from November 24, 2018

देव दिवाली पर लाइट एंड साउंड शो

Image
बनारस–उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, पर्यटन मंत्री उत्तरप्रदेश रीता बहुगुणा जोशी, सतुआ बाबा ने देव दिवाली एवं लेजर, लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया। देव दिवाली के अवसर पर काशी नगरी में स्वामी चिदानन्द सरस्वती का अभिनन्दन किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’’देश की सत्ता और प्रदेश की सत्ता जब अपने पर्वों एवं त्यौहारों को मनाने के लिये धर्मनगरी में पहुंचती है तो देश का उत्साह कई गुणा हो जाता है। कल देर रात देव दीपावली के अवसर पर हजारों-हजारों श्रद्धालुओं ने लाखों-लाखों दीप प्रज्जवलित कर देव दिवाली मनायी। ऐसा लग रहा था मानों सारे देवता ही काशी नगरी में पधार गये है। भगवान श्री राम जब अयोध्या में पहुंचे तब से दीपावली मनायी जाती है वह भी केवल अयोध्या में नहीं बल्कि पूरे देश में मनायी जाती है। देव दिवाली की ऐसी मान्यता है कि सब देवता काशी नगरी में उतरकर दीपावली मनाते है, सचमुच ऐसा दिव्य नजारा पूरे विश्व में कहीं पर भी देखने को नहीं मिलता। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि मैं अभी-अभी विश्व के कुछ देशों की यात्रा करके ल...