Posts

Showing posts from August 13, 2020

पांच कोविड मरीजों की मौत 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 5 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 25 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 11 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि हरिद्वार निवासी 74 वर्षीय महिला जो बीती 9 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आई थी।जिसे सांस लेने में तकलीफ व हाईपरटेंशन की शिकायत थी। जहां महिला का कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया था, उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां मरीज की उपचार के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। दूसरा मामला कांवली,देहरादून का है। देहरादून निवासी 78 वर्षीय पुरुष जो कि डायबिटीज व हाईपरटेंशन से ग्रसित थे व उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी, जो कि बीती 12 अगस्त को दून अस्पताल से रेफर किया गया था। उनका एम्स में किया गया कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया,व्यक्ति को कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां बुधवार देर शाम कॉर्डियक अरेस्ट से उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

बाइक सवार नदी के बहाव में बह एक की मौत

Image
पिथौरागढ़ – जनपद पिथौरागढ़ के बंगापानी में जोलगाड नदी को पार करने के दौरान दो बाइक सवार नदी के तेज बहाव के चपेट में आकर बह गए। तथा उनकी बाइक  एक गड्ढे में फंस गई, तेज बहाव ओर घायल होने के कारण वो स्वयं भर आने में असमर्थ थे। जिस पर तत्काल ही टीम एसडीआरएफ मोके पर पहुंची।जिसमे एक बाइक सवार को एसडीआरएफ टीम स्थानीय प्रशासन , ओर पब्लिक द्वारा गम्भीर अवस्था मे निकाल  कर हॉस्पिटल भेजा गया घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी है मृतक  आई टी बी पी का जवान था। घायल अनिल चन्द्र जोशी पुत्र गिरीश चंद्र 34 निवासी वल्थी बंगापानी व मृतक-कैलाश चंद्र जोशी पुत्र गिरीश चंद्र 40 उपरोक्त की मृत्यु हो चुकी ।