Posts

Showing posts from March 21, 2018

गर्मी में बिजली का झटका

Image
देहरादून--अगले महीने से उत्तराखंड की जनता पर बिजली विभाग की मार बढ़ जाएगी गर्मी में पसीना सुखाने के लिए देना पड़ेगा ज्यादा बिल क्योंकि आपके बिल में हो रहा है इजाफ़ा और घट जाएगा कमर्शियल का बिल, उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा उत्तराखण्ड में विद्युत की दरों में पिछले 5 वर्षों में सबसे कम बढ़ोत्तरी की गयी है। नियामक आयोग द्वारा प्रदेश में विद्युत दरों का पुनरीक्षण करते हुए नई दरें स्वीकृत की गयी। उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए विद्युत दरों को पुनरीक्षित किया जाता है। आयोग द्वारा इस वर्ष के लिए विद्युत दरों को पिछले 5 वर्षों की तुलना में सबसे कम मात्र 2.35 प्रतिशत बढ़ाया गया है। उत्तराखण्ड आज भी देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य है। आयोग द्वारा ऊर्जा उत्पादन, पारेषण और अन्य बढ़ते खर्चों के बाद भी बेहद तार्किक रूप से विद्युत कीमतों का निर्धारण किया गया है। आयोग द्वारा विद्युत दरों में व्यवहारिक रूप से कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आयोग द्वारा कुछ श्रेणियों की विद्युत दरों को पूर्व की भाँति ही रखा गया है। विद्युत नियामक आयोग द्वारा बी0पी0एल

कांग्रेस विधायक का पैदल मार्च

Image
गैरसैंण-- पिछली सरकार में  गैर हुई सैंण  लेकिन अब  कांग्रेस पार्टी को याद आई गैरसैंण तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी की मांग करते हुए  पैदल मार्च किया अगर उन्हें वाक्य में गैरसैंण को लेकर इतनी चिंता थी तो अपने कार्यकाल में उसे स्थाई राजधानी घोषित कर सकते थे लेकिन किया नहीं ? क्योंकि इस बार फिर उत्तराखंड आंदोलन के तर्ज पर गैरसैंण को राजधानी बनाओ की मांग पर पहाड़ वासी एक  हो गए हैं और जन भावनाओं का आक्रोश उन्होंने कल विधानसभा घेराव के दौरान देख लिया था इसलिए अब BJP पर दबाव बने के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन यही है असली राजनीति, विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह  के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायकगण गैरसैंण गैरसैंण के नारों के साथ पैदल मार्च करते हुए पहुंचे विधानसभा। सरकार से स्थाई राजधानी पर रुख साफ करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार जनभावनाओं की कर रही है उपेक्षा।नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश, उपनेता सदन करण महरा, विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन, गोविंद सिंह कुंजवाल, हाजी फुरकान अहमद, हरीश धामी, ममता राकेश, आदेश सिंह चौहान, मनोज रावत तथा राजकुमार रहे मौजूद।

स्वयं सेवी छात्रों से समाज व देश सेवा का .....

Image
देहरादून--राज्यपाल डॉ0 कृष्ण कांत पाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.)  के स्वयं सेवियो व पदाधिकारियों का समाज व देश की सेवा के लिये आगे आने का अह्वान किया है।  राजभवन में गणतंत्र दिवस परेड 2018 में प्रतिभाग करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी छात्रों अन्तराष्ट्रीय डेलीगेशन फिलिस्तीन हेतु चयनित स्वयं सेवी छात्रा प्राची अग्रवाल तथा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र पंकज सेमवाल ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल डॉ0 कृष्ण कांत पाल ने छात्रों को बधाई  देते हुए कहा कि उन्होंने कौशल एवं साहस से  अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है । राज्यपाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकलापो की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना (एन-एस-एस-  के स्वयं सेवियो व पदाधिकारियों का समाज व देश की सेवा के लिये आगे आने का अह्वान किया। तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में  प्रतिभाग करने वाले स्वयं सेवी छात्रों  से पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में भी कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि एन-एस-एस- के शिविरों में जल संचय व पानी बचाओं अभिय

देवी के दर पर सीएम

Image
गैरसैंण-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित भराड़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर माॅ भगवती का आशीर्वाद लिया तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भराड़ी देवी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के प्राचीन स्वरूप को यथावत् रखा जायेगा। भराड़ी देवी मंदिर तक श्रद्धालुओं को आने जाने की सुविधा हेतु पैदल मार्ग का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह एक दर्शनीय स्थल है।इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी,  धन सिंह नेगी, जिलाधिकारी  आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक  तृप्ति भट्ट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

दून में बदला मौसम का मिजाज

Image
देहरादून-- कल शाम से ही  देहरादून के मैं बादल छाने लगे थे लग रहा था कि शाम तक बारिश हो जाएगी लेकिन अचानक बादल साफ हो गए और आज सुबह फिर बादलों का बदलाव शुरू हो गया और एकाएक सुबह के समय बदली सी छाने लगी थी और सुबह से ही देहरादून का मौसम खुशगवार हो गया रह रह कर बादलों के गड़गड़ाहट के साथ बिजली की चमक के साथ फिर रिमझिम बारिश के साथ और अचानक बहुत तेज और मोटे ओले गिरने लगे घर के लोन में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई बहुत मोटा और तेज ओले पड़  जिससे देहरादून का मौसम बहुत ही सुहाना और खुशगवार हो गया है मौसम में फिर से ठंडक आ गई है,

देखिए वीडियो -दून में ओलावृष्टि

देहरादून--सुबह से ही देहरादून का मौसम खुशगवार हो रखा था रह रह कर बादलों में गड़गड़ाहट के साथ बिजली की चमक  के साथ फिर रिमझिम बारिश के साथ और अचानक बहुत तेज और मोटे ओले गिरने लगे लोन में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई बहुत मोटा और तेज ओले पड़  जिससे देहरादून का मौसम बहुत ही सुहाना और खुशगवार हो गया है मौसम में फिर से ठंडक आ गई है,