Posts

Showing posts from July 27, 2022

टनकपुर में निर्माणधीन मकान की छत ढहने से दो मजदूर घायल

Image
 टनकपुर – देर रात टनकपुर थाने  से एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि पीलीभीत रोड पर एक मकान गिर गया है, जिससे उसमे काम कर रहे दो लोग दबने से घायल हो गए।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम त्वरित रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।  घटनास्थल पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, अचानक मकान की सेंटरिंग ढहने से सारा कंक्रीट व सरिया नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि अन्य मजदूर अभी घटनास्थल पर ही था।  एस डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया, देर रात्रि , कड़ी मशक्कत के बाद लेंटर के नीचे दबे मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके उपरांत घायल व्यक्ति सोबित पुत्र  शेर सिंह खटीमा वार्ड न.13 का प्राथमिक उपचार करने के बाद एस डी आर एफ  टीम द्वारा रोप स्ट्रैचर की सहायता से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से खटीमा चिकित्सालय पहुँचाया। 

एफआरआई ने किसानों की आजीविका सुधार पर चर्चा की

Image
 देहरादून –  वन अनुसंधान संस्थान के विस्तार प्रभाग ने बड़कोट और रानीपखारी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों और महिला स्वयं सहायता समूहों और किसानों सहित अन्य हितधारकों के साथ प्रदर्शन गाँव के चयन को प्रांभिक विचार विमर्श गोष्टी आयोजित की गई। ऋचा मिश्रा, आईएफएस, प्रमुख विस्तार प्रभाग और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. चरण सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार और  रामबीर सिंह सहित विस्तार प्रभाग, एफआरआई की टीम ने आजीविका सुधार और रोजगार के संबंध में वानिकी के विभिन्न पहलुओं के तकनीकी ज्ञान को सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया तथा प्रदर्शन गाँव की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की। अनिल कुमार, प्रधान, ग्राम सभा बरकोट, सुधीर रतूरी, प्रधान, ग्राम सभा रानीपोखरी और अनिल चंदोला, अध्यक्ष, भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, ऋषिकेश ने भी अपने विचार व्यक्त किए और प्रदर्शन गांव के चयन के लिए सुझाव दिए. महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों सहित अन्य व्यक्तियों ने काम के अवसर, आजीविका और रोजगार सृजन से संबंधित मुद्दों को उठाया।बैठक के बाद, टीम ने नर्सरी स्थापना हेतु बुनियादी ढांचे की व्यवहार्यता का अंकलन करने के लिए कि...