Posts

Showing posts from April 8, 2020

देवकी भंडारी ने अपनी सारी जमापूंजी कोरोना केयर फंड में दी

Image
चमोली–देवभूमि उत्तराखंड पौढ़ी गढ़वाल  धरी गांव, कठूली  वर्तमान गौचर निवासिनी देवकी भंडारी धर्मपत्नी स्वर्गीय हुकुम सिंह भंडारी  ने कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अपने जीवन में कमाई व संचित की गई धनराशि की एक-एक पाई को प्रधानमंत्री केयर फंड में 10 लाख रुपये की आर्थिक सहयोग राशि के रूप में समर्पित की हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि  देवकी भंडारी ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए कोरोना वायरस  के वैश्विक संकट में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पीएम केयर फंड में 10 लाख रुपए की अपनी सारी पूंजी अपने देश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आज दान की है। इस भरत भूमि में दानवीर कर्ण और राजा बलि की दानवीरता की कहानियाँ हमने सिर्फ किताबों में पढ़ी थी। लेकिन आज साक्षात देख भी ली है। निस्वार्थ भाव से सब कुछ त्याग और दान देने की हमारी भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए  देवकी  ने अकेले होकर भी पूरे भारतवर्ष को अपना परिवार समझा और हमारे सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। नारी शक्ति के रूप में हम सबके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं।

उत्तराखंड में 33 हुई कोरोना मरीजो की संख्या

Image
देहरादून – उत्तराखंड में जहां कोरोना पॉजिटिव लगभग 33 के करीब हो गए हैं। वहीं दून के भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रैंड और लक्कड़ मंडी को पुलिस ने क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैं। यहां पर कोरोना संक्रमित जमाती मिले हैं। इसी की वजह से कोरोना का प्रकोप उत्तराखंड में भी बढ़ना शुरू हो गया हैं। जहां पहले सप्ताह में बहुत कम लगभग 5 संक्रमित केस थे। वही  तब्लीगी जमातिइयों के कारण यह संख्या पूरे प्रदेश में यकायक बढ़नी शुरू हो गई हैं। अगर यह लोग पहले से ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में आ जाते तो इतना कुछ नहीं होता और प्रदेश में स्थिति सामान्य ही रहती लेकिन यह लोग तब्लीगी जमात से आने के बाद ना जाने कितने लोगों से मिले और दूसरों को संक्रमित किया जिसके कारण प्रशासन को इन्हें पहचान कर ढूंढने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण सरकार ने लॉक डाउन को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव आज की कैबिनेट बैठक में लिया। पुलिस के द्वारा भगत सिंह कॉलोनी,कारगी ग्रांट, लक्कड़ मंडी क्षेत्र को सील किया गया हैं। क्योंकि यहां पर कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया हैं। इसी प्रकार भगत सिंह कॉलोनी

लाॅकडाउन बढाने की संस्तुति केन्द्र सरकार को भेजेगे

Image
देहरादून–शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कोरोना वाईरस कोविड-19 के सम्बन्ध में कैबिनेट निर्णय के बारे में जानकारी दी।भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार मुख्यमंत्री, मंत्री और समस्त विधायक के वेतन में  30 प्रतिशत की कटौती, कोविड-19 फन्ड के लिए किया जायेगा तथा आगामी दो वर्षो में विधायक निधि के अन्तर्गत एक-एक करोड रूपये की कटौती कोविड-19 फन्ड के लिए की जाएगी।प्रदेश में जामातियों की संख्या बढने के कारण कोरोना वाईरस कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए 14 अप्रैल के बाद लाॅकडाउन बढाने की संस्तुति केन्द्र सरकार को भेजी जाएगा। खाद्यान सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सभी नागरिकों को प्रार्याप्त राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिए गया। इसके तहत अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत 35 किग्रा0 राशन गेहूं और चावल के रूप में 03 माह का राशन उपलब्ध रहेगा।खाद्यान सुरक्षा योजना सफेद कार्ड धारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल, दाल फ्री उपलब्ध कराया जाएगा।उन दोनों कार्ड से अलग 40 लाख युनिट वाले 10 लाख राशन कार्ड धारकों को 7.5 किग्रा राशन की मात्रा को दोगुना कर 15 किग्रा राशन कार्डधारकों को अप्रैल, मई, और जून तीन माह के लिए वितरण किया ज