Posts

Showing posts from February 12, 2022

अल्टो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी दो घायल

Image
 चकराता–  चकराता से एसडीआरएफ को सूचना मिली की  कोरवा नामक जगह पर एक गाड़ी पलट  गई है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी भरत रावत के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि यह अल्टो कार UK 07 BH 9987 है जो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जिसमे आंचल पुत्री अरूण कुमार। निवासी बसंत बिहार देहरादून। नितेश निवासी बसंत बिहार देहरादून सवार थे, जिन्हे हल्की फुल्की चोटें आई है। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए दोनो घायलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया व उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।  

डूबते धामी ढूंढ़ रहे तिनके का सहारा : राजीव महर्षि

Image
देहरादून –उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने आज कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में यूनिफार्म सिविल कोड का जुमला उछाल कर सिद्ध कर दिया है कि भाजपा चुनाव हार रही है और आखिरी उम्मीद के तौर पर उसने ध्रुवीकरण के लिए यूनिफार्म सिविल कोड की बात की है। महर्षि ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की हताशा ही कही जाएगी कि वे कांग्रेस की लहर में डूबते उतराते हुए बचने के लिए अब तिनका ढूंढ रहे हैं। महर्षि ने कहा कि शायद मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड की जागरूक जनता द्वारा दीवार पर लिखी बदलाव की इबारत पढ़ ली गई है और अंतिम प्रयास के रूप में वे ध्रुवीकरण पर उतर आए हैं लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाएंगे। प्रदेश के लोग भाजपा के कुशासन की ठान चुके हैं और उन पर अब किसी तरह के जुमले का असर होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि ये वही भाजपा है जिसने देवभूमि की परम्पराओ का अपमान करते हुए देवस्थानम बोर्ड बनाया था, जमीनों की लूट के लिए इन्वेस्टर समिट कराई थी और तिवारी सरकार के दौरान बने सशक्त भू क़ानून को कमजोर करने का काम किया था, यहाँ तक कि कांग्रेस सरकार न...

खाई में गिरा युवक एसडीआरएफ ने शव किया बरामद

Image
टिहरी -  चौकी ब्यासी ने एसडीआरएफ को सूचना दी की अटाली होटल के पास एक व्यक्ति नदी में गिर गया है, जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से आरक्षी हिमांशु नेगी के नेतृत्व में टीम और रेस्क्यू उपकरण के साथ तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त युवक अटाली होटल के पास सड़क के किनारे घूम रहा था। अचानक युवक का पैर फिसल जाने के कारण 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उस युवक के सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।एसडीआरआर टीम द्वारा उस युवक मनोज सिंह नेगी पुत्र  पूरण सिंह नेगी के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया।

देहरादून मे 18 सखी पोलिंग बूथ व 23 आदर्श पोलिंग बूथ बने

Image
 देहरादून –  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रवार ‘‘आदर्श पोलिंग बूथ’’ स्थापित किए गए हैं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में 23 आदर्श पोलिंग बूथ बनाये गए हैं, जिनमें चकराता में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौरूवा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय घैरा, विकासनगर में राजकीय  प्राथमिक विद्यालय गुडरिच, सेपियंस स्कूल हरर्बटपुर क.न-1, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर ढालीपुर क.न.1, सहसपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय क.न.1 कुल्हाल मटकमाजरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क.न.2  कोटड़ा संतौर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर, धर्मपुर में रितिका चिन्डन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल क.न. 1 केदारपुर, छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क.न. 6 क्लेमेन्टाउन, रायपुर में राजकीय कन्या इन्टर कालेज बाईपास क.न.2 अजबपुर कला, मानव भारती पब्लिक स्कूल क.न.3 नेहरू कालोनी, राजपुर में चिल्डन एकेडमी टैगोर विला, सेन्ट थाॅमस स्कूल क्रास रोड, देहरादून कैन्टोमेंट में दून स्कोटिस एकेडमी द्रोणपुरी जीएमएस रोड, पंडित दीन...