सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को घुड़सवार पुलिस मैदान में उतारी
देहरादून–पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया है।इस आदेश के अनुपालन में आज सोमवार 13 जुलाई को पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए वन वे व्यवस्था को लागू किया गया हैं।जिसके अंतर्गत संपूर्ण वाहन हनुमान चौक से होते हुए भंडारी चौक से बाहर निकलेंगे। मोती बाजार तिराहे, पीपल मंडी तिराहा व दरबार साहब के सामने परमानेंट बैरिकेडिंग कर चार पहिया वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल के सहयोग से यह निर्णय लिया गया है कि बाजार में व्यापारी बंधुओं व उनके कर्मचारियों के वाहन खड़े नहीं होंगे, केवल ग्राहकों के वाहन ही बाजार में खड़े होंगे। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए की गई नई व्यवस्था का आज व्यापक प्रभाव देखने को मिला है। यह व्यवस्था लगातार जारी रखी जाएगी ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण स...