Posts

Showing posts from December 18, 2023

एटीएम मशीनों में छेडछाड कर फ्राड करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा

Image
देहरादून  – पीड़ित सुधाकर ढौंडियाल शाखा प्रबन्धक सीएमएस इन्फोसिस लि0 14 सी इन्द्रप्रस्थ नियर अम्बीवाला गुरुद्वारा थाना नेहरु कालोनी ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हमारी कम्पनी सीएमएस इन्फोसिस सिस्टम लि0 विभिन्न बैंकों के एटीएम व रिसाईक्लर मे पैसा निकालने व जमा करने का काम करती है। बैंक मे काम करने वाले परवीन मौर्य, शिवम, गौरव कुमार, ऋषभ की मित्रता मनोज यादव, अंकित यादव , अजय प्रताप सिह निवासी उमरी थाना जगतपुर जिला रायबरेली से थी। ये सभी व्यक्ति आपस मे मिलते जुलते रहते थे, इन सभी के द्वारा आपराधिक षडयन्त्र करके अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक ऑफ बडोदा पटेलनगर से अलग-अलग तिथियों मे कुल 49,88,400/-रु0 रिसाईक्लर मशीन से चोरी करके गबन कर लिये है इस सूचना पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 700/2023 धारा 420/409/120बी भादवि बनाम परवीन मौर्य आदि पंजीकृत किया गया। गठित पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्त के छिपने के सभी सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना पर  पुलिस टीम ने 03 अभियुक्तों प्रवीण मौर्य उम्र 21 वर्ष इन,शिवम सिह उम्र 24 वर्ष व अंकित यादव उम्र ...

शातिर स्कूटी चोर को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा

Image
 देहरादून – सादिक खान पुत्र प्रवेज खान ने अपनी  स्कूटी एक्टिवा चोरी होने की कोतवाली पटेल नगर पर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर  04 दिसम्बर को कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0स0 670/23  धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। रविवार को अभियुक्त को चोरी की स्कूटी एक्टिवा  सफेद रंग UK07FA- 3411के साथ अतुल कुमार पुत्र सुग्रीम मेहतो निवासी जी0एस0 बंगरा थाना जलालपुर जिला छपरा बिहार हाल निवासी कारगी चौक काली माता मंदिर के पास उम्र 20 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया।