Posts

Showing posts from December 11, 2020

विद्यार्थियों को एम्स ने कपडे़ मास्क दिये

Image
  ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )  के तत्वावधान में गठित कोविड–19 कम्युनिटी टास्क फोर्स की ओर से यमकेश्वर विकासखंड व ऋषिकेश नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरुक किया गया। अभियान के दौरान 800 से अधिक नागरिकों व छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के मद्देनजर निशुल्क कपडे़ के मास्क वितरित किए गए। कोविड19 के तहत संस्थान की ओर से चलाई जा रही। जनजागरुकता मुहिम के बाबत अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि स्कूलों में कोविड-19 के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पालन करना शिक्षकों एवं छात्रों के लिए बहुत जरूरी है। निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कोविड19 से सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों, सुझावों का पालन करना चाहिए, उन्हें इस संक्रमण से जुड़ी बीमारी को लेकर जागरुक होना होगा।जिससे जीवन को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना संक्रमण के प्रति उनके द्वारा दूसरे लोगों को भी जागरुक किया जा सके।  राजकीय इंटर कॉलेज दिउली  में आयोजित कार्यक्रम के तहत कोविड19 क...

पांच करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला गुरुग्राम से गिरफ्तार

Image
 देहरादून – पुलिस महानिदेशक के द्वारा भू-माफिया व धोखाधड़ी करने वाले वांछित अभियुक्तों के  विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में एसआईटी की जांच के बाद मुकदमा वादी अनिल भाटी  पुत्र महाराज भाटी निवासी गुड़गांव हरियाणा  हाल नेचर विला लाल तप्पड़ डोईवाला देहरादून की तहरीर पर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर थाना राजपुर स्थित जमीन को अभियुक्त द्वारा अपना बताकर वादी से  12 करोड़ रुपए की दो रजिस्ट्री करवाई गई।और कुल 5 करोड रुपए हड़पे जाने पर वादी की  तहरीर पर थाना राजपुर पर मुoअoसंo- 95/19 धारा -420/ 467/ 468/471/ 406 भादवि  पंजीकृत किया गया उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त मोहनलाल पुत्र पूरन चंद निवासी गुड़गांव हरियाणा की गिरफ्तारी को  थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा समय-समय पर गैर प्रांत दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा में अभियुक्त के मस्कन वह संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा व अभियुक्त द्वारा दिया गया पता छोड़कर कहीं अन्यत्...