Posts

Showing posts from May 1, 2019

एस एफ आई का शहीदों के लिए दो मिनट का मौन

Image
देहरादून –स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया  की डी.ए.वी कॉलेज इकाई का सम्मलेन प०दीन दयाल सभागार डी०ए०वी कॉलेज में संम्पन हुआ , इकाई अध्यक्ष हिमांशु चौहान द्वारा संगठन का झंडा रोहण किया गया तत्पश्चात  बैठक में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया  सम्मेलन के संचालन हेतु सर्वसम्मति  से अध्यक्ष मण्डल में  हिमांशु चौहान , शैलेन्द्र परमार  , सुप्रिया भण्डारी ,  मोहित बिष्ट , संजय कुनियाल चुने गए।  सम्मलेन  का उदघाटन करते हुये वयोवृद्ध  कम्युनिस्ट नेता कामरेड बच्ची राम कन्सवाल  ने सर्व प्रथम मजदूर दिवस की शुभ कामनाएं दी और बताया कि मजदूरों का शोषण तो पहले से ही होता रहा है लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा मजूदरो पर शोषण तेजी से बढ़ा है । संगठन के पूर्व जिला  सचिव राजेश  चौहान    व राज्य कमेटी सदस्य नितेश खंतवाल  ने कहा कि आज समाज में लोगों को बाटने की राजनीति चल रही है जिस के लिए छात्रों को एकजुट होकर इस अराजक माहौल से लड़ना चाहिए तथा लोगों का ध्यान धर्म , जाति से हटा कर बढ़ती बेरोजगारी ,  बेहतर शिक्षा की ओ...

देशराज उतराखंड का मूल निवासी नहीं - सैनी

देहरादून – उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सैनी  ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में  पत्रकार वार्ता करते हुए कहाकि झबरेडा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह व इनकी वैजयंती माला  उतराखंड का मूल निवासी नहीं हैं। और इनकी पत्नी धर्मपत्नी वैजयंती माला उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। आदि संगीन आरोप लगाये हैं।