Posts

Showing posts from August 19, 2018

स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा

Image
हरिद्वार- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हर की पौड़ी, ब्रह्मकुण्ड, हरिद्वार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी   वाजपेयी   की अस्थि कलश यात्रा जी की अस्थि-विसर्जन में शामिल हुए। अस्थि-विसर्जन स्व.अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता कौल  भट्टाचार्य व उनके पति रंजन भट्टाचार्य, नातिन निहारिका भट्टाचार्य, स्व.अटल जी के भांजे अनूप मिश्रा व नमिता की बहन  नम्रता सहित अन्य परिवारजनों ने सम्पन्न करवाया। अस्थि-विसर्जन से पूर्व भल्ला कालेज मैदान से स्व.अटल जी की अस्थि कलश यात्रा हर की पौडी के लिए रवाना हुई। हजारों की संख्या में लोगों ने स्व. अटल जी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ, सांसद रमेश पोखरियाल ’निशंक’, अनिल बलूनी, उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज, अरविंद पाण्डेय, विधायक मुन्ना सिंह चौहान,  देशराज कर्णवाल, कुंवर प्रणब चैंपियन, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, विनोद चमोली, संजय गुप्ता, स्वामी यतीश्वरानन्द, परमार...

अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया एस टी एफ ने

Image
देहरदून-गैंग के कुछ लोगों द्वारा देहरादून व अन्य आस-पास के मेडिकल कॉलेजों में लोगों को एमबीबीएस के कॉलेजों में एडमिशन के नाम लाखों रुपये लेकर धोखा-धडी की जा रही है। इस पर एसएसपी द्वारा कैलाश पवांर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ एवं साईबर थाने की एक ज्वान्ट टीम का गठन किया गया तथा टीम में सम्मिलित एसटीएफ के निरीक्षक संदीप नेगी व साईबर थाना के निरीक्षक पंकज पोखरियाल को इस संगठित अपराध के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया  गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण पर कार्य करते हुये अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन अभियुक्तो को आईटीआई निरंजनपुर, माजरा, देहरादून से गिरफ्तार किया गया।इनके द्वारा विकास गोयल पुत्र हरीश चन्द्र निवासी 633, सेक्टर 05, करनाल, हरियाणा को उनकी पुत्री के गुरू रामराय मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर, देहरादून में एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा एडमिशन के नाम पर वादी से 16 लाख रुपये डोनेशन व रु0 6,95,000/- डिमान्ड ड्राफ्ट एसजीआरआर एम सी के नाम पर बनवाकर धनराशित हड़पी गई थी। इस सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर...

बच्चों ने बनाई पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ विषय पर चित्रकारी

Image
देहरादून- द लीला इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप व लेट्स मेक माई इवेंट्स के संयुक्त तत्वाधान में मुभागल एसोसिएशन की ओर से लाॅर्ड वैंकटेश्वर में चित्रकारी-आर्ट एंड ड्राइंग प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व निर्णायक मंडल में उपस्थित सभी गणमान्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हुआ।कार्यक्रम में रायपुर ब्लाॅक प्रमुख बीना बहुगुणा मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व आर्ट एंड ड्राइंग क्षेत्र के ख्याति प्राप्तकर्ता अशोक कुमार गुप्ता, एमकेपी पीजी काॅलेज की एचओडी डाॅ ऋचा कांबोज, आर्मी पब्लिक स्कूल फाइन आर्ट्स पीजीटी अनिल कुमार धीमान, सेंट थाॅमस काॅलेज फाइन आर्ट्स पीएचडी डाॅ जागृति डोभाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि बीना बहुगुणा ने द लीला इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप व लेट्स मेक माई इवेंट्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आयोजकों को बधाई दी व प्रतिभागी बच्चों की कला व प्रतिभा की सराहना की। जूनियर कैटेगरी में अनुष्का पयाल प्रथम, अनुराग रमोला द्वितीय, नदिनी मौर्य तृतीय जबकि सीनियर कैटेगरी में सौरभ रावत प्रथम, खुशी शर्मा द्वितीय...