Posts

Showing posts from May 17, 2019

फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियुक्ति पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Image
 देहरदून–बेसिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपराध अनुसंधान विभाग खंड देहरादून के विशेष अन्वेषण दल द्वारा की गई थी। एसआईटी टीम द्वारा जांच में रा0उ0प्रा0वि0 सुनार गांव, खंड डोईवाला देहरादून में नियुक्त सहायक अध्यापक पुरुषोत्तम यादव के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच करने पर पाया कि यादव द्वारा नियुक्ति के समय शिक्षा विभाग को दिए गए अपने हाईस्कूल के अंकपत्र व प्रमाण पत्र फर्जी थे। इसके क्रम में एसआईटी द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई , शिक्षा विभाग द्वारा एसआईटी जांच के आधार पर पुरुषोत्तम यादव की विभाग से सेवा समाप्ति कर थाना डोईवाला पर एफ0आई0आर हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर अभियुक्त  पुरुषोत्तम यादव पुत्र महेंद्र सिंह नि0- ग्राम रामपुर रसूलपुर, पोस्ट ऑफिस औरंगाबाद, थाना शिवालाकला, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश। के विरुद्ध 15-10-18 को मु0अ0सं0 230 /18 धारा 420/ 467/ 468/ 471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया,  जिसकी विवेचना एसएसआई मनमोहन सि...