Posts

Showing posts from March 20, 2021

मुख्यमंत्री ने मां गंगा की पूजन कर कुम्भ की सफलता का आशीर्वाद मांगा

Image
हरिद्वार– मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  को यहां पर  विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल,  राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, मेला अधिष्ठान के अधिकारियों और श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणी, उज्ज्वल पंडित सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद श्रीगंगा सभा के आचार्य अमित शास्त्री ने मंत्रोउच्चारण के साथ मुख्यमंत्री तीरथ  रावत से मां गंगा की पूजा-अर्चना ओर आरती कराई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां गंगा से कुम्भ की सफलता और सभी के कल्याण की कामना की। इसके बाद श्रीगंगा सभा कार्यालय में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गंगाजलि, प्रसाद भेंट किया।इसके बाद मुख्यमंत्री नीलधारा टापू स्थित मीडिया सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने कुम्भ के लिए कराए गए 12023.50 लाख रूपये की लागत से 36 कार्यों का

महंगाई, बेरोजगारी,किसान उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Image
 हरिद्वार – बहादुरपुर जट, हरिद्वार में महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण तथा किसान उत्पीड़न के खिलाफ आयोजित विशाल जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की भाजपा सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक जुमलेबाज़ दिल्ली में बैठा है तो दूसरा जुमलेबाज़ उत्तराखंड में। महंगाई से आमजनता त्रस्त हो चुकी है, बेरोजगार युवा परेशान हैं, महिला सुरक्षा में सरकार नाकाम है, व्यापारी व किसान आंदोलनरत हैं लेकिन बीजेपी सरकारों के कानों में जूं भी नही रेंग रही। अच्छे दिनों के जुमले से परेशान लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से पुराने दिनों को वापिस लौटाने की मांग कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  का किसान संगठन द्वारा पगड़ी पहना कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय बहादुरपुर जट के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई जनसभा को पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, म

मुख्यमंत्री द्वारा फटी जींस बयान के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

Image
 देहरादून –  महानगर महिला कांग्रेस के द्वारा महंगाई और मुख्यमंत्री तीरथ रावत के अभी हाल ही में दिये फटी जींस के बयान पर महिला कांग्रेस ने गांधी पार्क में महिलाओं को अपमानित करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी परमिंदर कोर, प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या व महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रामन व महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता मौजूद रही।