Posts

Showing posts from July 7, 2022

किस की खुलेंगी किस्मत पुलिस आरक्षी संर्वग के 1521रिक्त पदों के लिए 1,30,445 अभ्यार्थी

Image
 देहरादून – उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संर्वग (पुलिस/पीएसी/फायर) के रिक्त 1521 पदों पर भर्ती के प्रथम चरण में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा पूर्ण हो गई है। इस में कुल 2,58,448 अभ्यार्थीयो को परीक्षा को बुलाया गया था। जिसमें से 1,80,005 अभ्यार्थीयों ने शारारिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया। और 1,30,445 अभ्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल कर अगले चरण में चयनित हुए हैं, जहां उनकी लिखित परीक्षा होगी।  शारीरिक दक्षता परीक्षा में पर्वतीय जनपदो में बागेश्वर- 87.95 %  चम्पावत-80.36 %  पिथौरागढ-81.61 %  पौडी गढवाल- 79.62 %  चमोली-76.76 %  अल्मोडा-74.48 %  उत्तरकाशी-73.68 % टिहरी गढवाल-71.53% रूद्रप्रयाग- 69.82% अभ्यार्थी  सफल रहे। जबकि मैदानी जनपदो में देहरादून-77.56 % उधमसिंहनगर- 69.60%  हरिद्वार-64.33%  नैनीताल- 58.34% अभ्यार्थी अगले चरण हेतु चयनित हुए। राज्य में आयोजित आरक्षी पद की शारारिक दक्षता परीक्षा में औसतन 72.47% अभ्यार्थी सफल रहे।                      ...

मसूरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर चली सरकार की जेसीबी

Image
मसूरी - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में अवैध अतिक्रमण, एवं खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पर जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण,  अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित कार्यवाही करते हुए सक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार के दिशा निर्देशन में आज मसूरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी /कार्मिकों की टीम के साथ कार्यवाही करते हुए जेसीबी से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया तथा सड़क के किनारे रखे गए समान और उपकरणों को हटाया गया और मौके पर मौजूद अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। तथा संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रहे हैं। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि अवैध अतिक्रमण एवं  अवैध खनन, पर लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी,            ...

उत्तराखण्ड में अगस्त एवं सितम्बर में अग्निवीरों की होगी भर्ती

Image
देहरादून – मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में गुरूवार को सचिवालय में अग्निपथ योजना के तहत अगस्त एवं सितम्बर माह में राज्य में होने वाली भर्तियों के सम्बन्ध में शासन के उच्चाधिकारियों, पुलिस एवं सेना के अधिकारियों के मध्य बैठक आयोजित की गयी।मुख्य सचिव ने मेजर जनरल एन.एस. राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में अत्यधिक भीड़भाड़ होने की सम्भावना है। राज्य के युवाओं भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि मानसून सीजन के कारण भर्ती स्थलों में वाटर लॉगिंग होने की सम्भावना बनी रहेगी, इसके लिए वाटर सक्शन पंप की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।मुख्य सचिव ने भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए जनपदों में जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों नोडल अधिकारी तैनात किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती स्थलों में रहने-खाने, श...