किस की खुलेंगी किस्मत पुलिस आरक्षी संर्वग के 1521रिक्त पदों के लिए 1,30,445 अभ्यार्थी
देहरादून – उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संर्वग (पुलिस/पीएसी/फायर) के रिक्त 1521 पदों पर भर्ती के प्रथम चरण में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा पूर्ण हो गई है। इस में कुल 2,58,448 अभ्यार्थीयो को परीक्षा को बुलाया गया था। जिसमें से 1,80,005 अभ्यार्थीयों ने शारारिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया। और 1,30,445 अभ्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल कर अगले चरण में चयनित हुए हैं, जहां उनकी लिखित परीक्षा होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पर्वतीय जनपदो में बागेश्वर- 87.95 % चम्पावत-80.36 % पिथौरागढ-81.61 % पौडी गढवाल- 79.62 % चमोली-76.76 % अल्मोडा-74.48 % उत्तरकाशी-73.68 % टिहरी गढवाल-71.53% रूद्रप्रयाग- 69.82% अभ्यार्थी सफल रहे। जबकि मैदानी जनपदो में देहरादून-77.56 % उधमसिंहनगर- 69.60% हरिद्वार-64.33% नैनीताल- 58.34% अभ्यार्थी अगले चरण हेतु चयनित हुए। राज्य में आयोजित आरक्षी पद की शारारिक दक्षता परीक्षा में औसतन 72.47% अभ्यार्थी सफल रहे। ...