मसूरी, सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी वर्षा के ऍलर्ट पर यहां के स्कूल बंद रहेंगे
देहरादून – डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने खंड शिक्षा अधिकारी सहसपुर ,रायपुर / उप शिक्षा अधिकारी सहसपुर ,रायपुर को अवगत कराया है की मसूरी, सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी वर्षा के ऍलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए। यह निदेश हुआ हैं कि 02-09-2022 यानी शुक्रवार को मसूरी/ सहस्त्रधारा क्षेत्र से लगे हुए समस्त विद्यालयों को छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बंद रखा जाएगा।अतः उक्त के क्रम में इनको निर्देशित किया जाता है कि उक्त सूचना से अपने अधीनस्थ कक्षा 1 से 12 तक के राजकीय, अशासकीय एवं निजी विदयालयों को अवगत कराना सुनिश्चित करें..।