Posts

Showing posts from September 1, 2022

मसूरी, सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी वर्षा के ऍलर्ट पर यहां के स्कूल बंद रहेंगे

Image
 देहरादून – डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने खंड शिक्षा अधिकारी सहसपुर ,रायपुर / उप शिक्षा अधिकारी सहसपुर ,रायपुर को अवगत कराया है की मसूरी, सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी वर्षा के ऍलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए। यह  निदेश हुआ हैं कि 02-09-2022 यानी शुक्रवार को मसूरी/ सहस्त्रधारा क्षेत्र से लगे हुए समस्त विद्यालयों को छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बंद रखा जाएगा।अतः उक्त के क्रम में इनको निर्देशित किया जाता है कि उक्त सूचना से अपने अधीनस्थ कक्षा 1 से 12 तक के राजकीय, अशासकीय एवं  निजी विदयालयों को अवगत कराना सुनिश्चित करें..।

मुख्यमंत्री जी कैसे रुकेगा पलायन जब उत्तराखंड में ऐसे ही होंगे भर्ती घोटाले !

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री कैसे रुकेगा पलायन जब उत्तराखंड में ऐसे ही होंगे भर्ती घोटाले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है की उत्तराखंड में पलायन रोकथाम योजना प्रारम्भ की गई है। लेकिन जिस प्रकार से अभी हालिया के कुछ दिनों में यूके एसएसएससी और विधानसभा भर्ती घोटाला खुलकर सामने आया है। उससे उत्तराखंड के युवकों का मनोबल टूटा है और सड़कों पर आक्रोशित हो रखे हैं तो वहीं विधानसभा के आगे सड़क पर ही धरने पर बैठ कर अपनी प्रमाणपत्रों को फाड़ रहे हैं। तो वही बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड में कितनी भर्ती हो चुकी है? और अब युवक हताश और निराश हैं। मगर मुख्यमंत्री का कहना है कि हम लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।  इसके साथ ही उत्तराखंडवासियों को स्वरोजगार के लिए ऋण हेतु अनावश्यक चक्कर न काटने पड़े, इसका भी समाधान किया जा रहा है।सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड की भौगोलिक विषमता के आधार पर योजना बनाई जाए, जिससे अधिकतम लोग योजना का लाभ उठा सके। इसके लिए नीति आयोग व क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी चर्चा हुई है।   लेकिन मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि राज्य में भर्तियों में जो भी घपले सामने...

गहरी खाई में गिरी कार दो की मौत

Image
 देहरादून- थाना कालसी ने एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की एक वाहन कालसी कोठी इच्छाड़ी  में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में वाहन गिर गया है। सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर रोप के माध्यम से गहरी खाई में उतर वाहन (वाहन संख्या HP 08A 3768) तक पहुंच बनायीं व तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया। तीनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।मृतक दिलशाद पुत्र  इब्राहिम निवासी नेखा, हि०प्र०. उम्र लगभग - 24वर्ष,पमिश  पुत्र रामानंद निवासी  डकोली, हिमांचल प्रदेश ,उम्र 34वर्ष,तीसरे व्यक्ति की अभी पहचान नही हो पाई है।