चम्पावत खाई में गिरी गाड़ी तीन की मौत दो घायल
चम्पावत – पुलिस लाइन चम्पावत ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया अमोड़ी नामक स्थान के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट चम्पावत से एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी दिनेश पुरी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी।वाहन में 05 व्यक्ति सवार थे, जिनमे से 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि 02 व्यक्ति घायल अवस्था में थे। एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 02 घायल कुंदन सिंह उम्र - 50 पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी - पयनई चम्पावत। स्वरुप सिंह पुत्र - 44 पुत्र पान सिंह, निवासी - टल्ली खटोली चम्पावत को कड़ी मशक्कत करते हुऐ स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से वेकल्पिक मार्गो से होते हुऐ स्थानीय लोगो व जिला पुलिस की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया तत्पश्चात एम्बुलेंस की सहायता से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया व राजेंद्र सिंह उम्र - 40 पुत...