Posts

Showing posts from March 5, 2023

चम्पावत खाई में गिरी गाड़ी तीन की मौत दो घायल

Image
  चम्पावत –  पुलिस लाइन चम्पावत ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया अमोड़ी नामक स्थान के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट चम्पावत से एस डी आर एफ  टीम मुख्य आरक्षी दिनेश पुरी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।   एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी।वाहन में 05 व्यक्ति सवार थे, जिनमे से 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि 02 व्यक्ति घायल अवस्था में थे। एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 02 घायल कुंदन सिंह उम्र - 50 पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी - पयनई चम्पावत। स्वरुप सिंह पुत्र - 44 पुत्र पान सिंह, निवासी - टल्ली खटोली चम्पावत को कड़ी मशक्कत करते हुऐ स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से वेकल्पिक मार्गो से होते हुऐ स्थानीय लोगो व जिला पुलिस की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया तत्पश्चात एम्बुलेंस की सहायता से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया व राजेंद्र सिंह उम्र - 40 पुत...

घर से नाराज होकर लड़की पहुंची उत्तर प्रदेश

Image
देहरादून – भिक्षावृत्ति में लिप्त  व कूड़ा बीनने वाले शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा में लाने को प्रदेश भर में 2 माह का ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिस में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन को भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर ऐसे बच्चों का दाखिला स्कूल में कराने के साथ-साथ गुमशुदा बच्चों को तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस संबंध में नोडल अधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अनिल जोशी के पर्यवेक्षण में कल 4 मार्च 2023 को एक 13 वर्षीय बालिका के थाना ऋषिकेश में मिलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा थाना ऋषिकेश में जाकर बालिका से नाम पता पूछ जानकारी की गई तो उसने अपना नाम टीना पुत्री किशोर कुमार निवासी रायबरेली बताया जब  बालिका के बताए अनुसार तस्दीक किया तो उसके द्वारा गलत नाम पता बताया गया जिसके पश्चात बालिका  के परिजनों की तलाश रायबरेली से अलग अन्य जनपदों में भी की गई व सोशल मीडिया का भी प्रयोग किया गया । तत्पश्चात  जानकारी हुई कि उक्त बालिका की गुमशुदगी ...